May 8, 2025 11:23 pm

May 8, 2025 11:23 pm

Search
Close this search box.

राजस्थान रॉयल्स का घातक प्लेयर IPL 2025 से बाहर, रिप्लेसमेंट का अचानक करना पड़ा ऐलान

Rajasthan Royals
Image Source : AP
राजस्थान रॉयल्स

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। यही वजह है कि टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। अब राजस्थान को मौजूदा सीजन में अपने बचे हुए दो मैच खेलने हैं। इससे पहले टीम के लिए बुरी खबर आई है। टीम के धाकड़ बल्लेबाज नितीश राणा बाकी के दोनों मैचों से बाहर हो गए हैं। चोट के कारण राणा अगले दोनों मैच राजस्थान के लिए नहीं खेल पाएंगे। 

नितीश राणा चोट के कारण 4 मई को खेले गए राजस्थान बनाम कोलकाता मैच नहीं खेल पाए थे। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 1 रन से जीत हासिल की थी। उन्होंने अपना आखिरी मैच 1 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था, जिसमें उनके बल्ले से 9 रन आए थे। इस सीजन राणा ने 11 मैचों में 21.70 के औसत और 161.94 के स्ट्राइक रेट से 217 रन अपने खाते में किए। 

रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

नितीश राणा के बाहर होने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने अब रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। राजस्थान ने साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को रिप्लेसमेंट के रुप में टीम में शामिल किया है। लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने 33 T20 मैच खेले हैं और 97 के हाईएस्ट स्कोर के साथ 911 रन बनाए हैं। उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर राजस्थान ने अपने साथ जोड़ा है। प्रीटोरियस ने 5 फर्स्ट क्लास मैचों में 436 और 14 लिस्ट ए मैचों में 577 रन बनाए हैं। 

19 साल के प्रीटोरियस ने जनवरी 2025 में SA20 में पार्ल रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने पार्ल रॉयल्स के लिए 12 मैचों में 33.08 के औसत और 166.80 के स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद हैम्पशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने उन्हें फरवरी 2025 में साइन कर लिया। 

9वें पायदान पर राजस्थान 

राजस्थान रॉयल्स की टीम पाइंट्स टेबल में 6 पाइंट के साथ 9वें पायदान पर हैं। इस सीजन टीम 12 मैचों में सिर्फ 3 जीत हासिल कर सकी है जबकि 9 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। अब राजस्थान की कोशिश बचे हुए 2 मैचों में जीत दर्ज करते हुए अपने अभियान का समापन करने की होगी।

यह भी पढ़ें:

वरुण चक्रवर्ती ने ध्वस्त किया 11 साल पुराना कीर्तिमान, सबसे तेज ऐसा करने वाले बने फिरकी गेंदबाज

धोनी ने IPL में बनाया महारिकॉर्ड, बने दुनिया के पहले खिलाड़ी, तोड़ना तो दूर सोचकर भी छूट जाएंगे पसीने

Latest Cricket News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More