May 8, 2025 7:28 pm

May 8, 2025 7:28 pm

Search
Close this search box.

पंजाब में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट रिहर्सल, इमरजेंसी तैयारियों का भी लिया गया जायजा

Punjab, mock drill, blackout rehearsal, emergency preparedness
Image Source : PTI
अमृतसर में 2 बार ब्लैकआउट रिहर्सल किया गया।

चंडीगढ़: पंजाब में मंगलवार को कई शहरों में ‘मॉक ड्रिल’ और ब्लैकआउट रिहर्सल का आयोजन किया गया, ताकि इमरजेंसी की हालत में रेस्पॉन्स सिस्टम को परखा जा सके। इस अभ्यास में आग लगने जैसे हाई-इंटेंसिटी इमरजेंसी सिनेरियो का अनुकरण किया गया। फिरोजपुर, लुधियाना, अमृतसर, बठिंडा, गुरदासपुर, होशियारपुर, पटियाला, पठानकोट, बरनाला और मोहाली जैसे शहरों में बचाव कार्यों की रिहर्सल की गई। ब्लैकआउट रिहर्सल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन बजाए गए।

अलग-अलग समय पर बंद रही बिजली

मोहाली और चंडीगढ़ में शाम 7:30 से 10 मिनट तक बिजली बंद रही, जबकि संगरूर में रात 8:30 से 8:40, लुधियाना में रात 8:00 से 8:30 और फिरोजपुर में रात 9:00 से 9:30 तक ब्लैकआउट रहा। इस दौरान बाजारों और मॉल्स में बिजली काटी गई, लेकिन अस्पतालों और मेडिकल संस्थानों में बिजली आपूर्ति बरकरार रखी गई। अधिकारियों ने बताया कि इस ड्रिल का मकसद वास्तविक समय में इमरजेंसी रिस्पॉन्स को मजबूत करना और उसकी कमियों को पहचानना है। चंडीगढ़ में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल-17 सहित 3 स्थानों पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल भी आयोजित की गई।

अमृतसर में 2 बार किया गया ब्लैकआउट

अमृतसर में मंगलवार रात 10:30 से 11:00 बजे तक ब्लैकआउट रिहर्सल की गई। अटारी के नजदीकी बाहरी इलाकों में 10:30 बजे जैसे ही सायरन बजा, सभी मार्केट्स और स्ट्रीट लाइट्स बंद कर दी गईं। इस ड्रिल का उद्देश्य गृह मंत्रालय के आदेशों का पालन करना था, जिसमें दिन में एयर स्ट्राइक अलर्ट मॉक ड्रिल और रात में ब्लैकआउट शामिल था। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले अलार्म बजा और लाइट्स बंद हुईं, फिर आधे घंटे बाद दोबारा अलार्म बजने पर खतरे का संकेत हटाया गया और लाइट्स बहाल की गईं।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर लोगों में जोश

लोगों के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ की सफलता को लेकर जोश देखने को मिला। बता दें कि अमृतसर में दोबारा भी ब्लैकआउट किया गया और सभी तैयारियों का जायजा लिया गया। बता दें कि ये ड्रिल देर रात पाकिस्तान और पीओके में भारतीय फोर्सेस द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के बाद बढ़े अलर्ट के मद्देनजर की गई है। अमृतसर के बॉर्डर एरिया, खासकर अटारी में पाकिस्तान की ओर से किसी संभावित हरकत को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया। (PTI इनपुट्स के साथ)

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More