May 9, 2025 5:56 pm

May 9, 2025 5:56 pm

Search
Close this search box.

PM मोदी और सेना की तारीफ, पाकिस्तान को लताड़… ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने क्या-क्या कहा?

Maulana Khalid Rashid Firangi Mahali
Image Source : ANI
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली (फाइल फोटो)

लखनऊ: मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों के ठिकानों पर की गई कार्रवाई का स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश के लोगों को ऐसी कार्रवाई का इंतजार था और इससे आतंकवादियों के हौसले जरूर पस्त होंगे। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य और इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई हमला किया जाना एक स्वागत योग्य कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि पिछली 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 बेकुसूर लोगों की हत्या किए जाने के बाद पूरा देश दहशतगर्दों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई का इंतजार कर रहा था। इससे पहलगाम हमले के पीड़ित लोगों को भी जरूर कुछ सुकून मिला होगा।

आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई बहुत जरूरी थी- मौलाना रशीद

मौलाना रशीद ने कहा कि आतंकवादियों के ठिकानों पर कार्रवाई बहुत जरूरी थी और भारत द्वारा उठाए गए इस कदम से आतंकवादियों के हौसले जरूर पस्त होंगे। उन्होंने बताया कि आज ‘इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया’ में बच्चों ने हाथों में तिरंगे लेकर भारतीय फौज की कामयाबी का जश्न मनाया।

बधाई के पात्र हैं पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह- मौलाना यासूब अब्बास

‘ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड’ के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने एक बयान में कहा कि भारतीय सेना ने जिस तरीके से आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया है उसके लिए वह फौज को सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जो निर्णय लिया उसके लिए वे भी बधाई के पात्र हैं। अब्बास ने कहा कि पहलगाम में जिस तरह से बेगुनाह लोगों को मारा गया, उसके बाद पूरा मुल्क यह देख रहा था कि भारत इस पर क्या कार्रवाई करता है। भारत ने जिस तरह से आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया, उसे लेकर मुल्क में जश्न का माहौल है।

हर हिंदुस्तानी गर्व महसूस कर रहा- मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी

बरेली से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने भारतीय सेना द्वारा आतंकवादियों के ठिकानों पर की गई कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे पूरी दुनिया में संदेश गया है कि भारत अपनी सीमाओं और नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत की इस कार्रवाई से हर हिंदुस्तानी गर्व महसूस कर रहा है। रजवी ने कहा कि अगर भारत इसी तरह आतंक की जड़ों पर प्रहार करता रहा तो एक दिन आतंकवाद पूरी तरह मिट जाएगा और भारत का परचम पूरी दुनिया में शान से लहराएगा। पाकिस्तान सिर्फ गीदड़भभकी देता है लेकिन सच्चाई यह है कि अब उसमें भारत से टकराने की हिम्मत नहीं बची है।

‘सभी हिंदुस्तानियों की मांग को किया पूरा’

मुजफ्फरनगर से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक ‘उत्तर प्रदेश इमाम ऑर्गनाइजेशन’ के अध्यक्ष मुफ्ती जुल्फिकार अली ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला करके सभी हिंदुस्तानियों की मांग को पूरा किया है। ‘इस्लामिक पाशा लाइब्रेरी’ के प्रभारी कारी मोहम्मद खालिद ने भी भारतीय फौजी और केंद्र सरकार को आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में बेकसूर लोगों की हत्या का बदला लिए जाने के लिए बधाई दी है।

‘सेना को सभी धर्म के मानने वालों का पूरा समर्थन’

गोरखपुर से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक मुबारक खान शहीद दरगाह के अध्यक्ष इकरार अहमद ने कहा कि भारतीय सेना को देश के सभी धर्म के मानने वालों का पूरा समर्थन प्राप्त है। यह एक ऐसा वक्त है जब पूरा मुल्क अपनी फौज के साथ मजबूती से खड़ा है।

‘ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज’ ने मनाया जश्न  

बाराबंकी से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में भारतीय सेना की कार्रवाई की खुशी में ‘ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज’ ने जश्न मनाया और लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय फौज को बधाई दी। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More