May 9, 2025 7:56 pm

May 9, 2025 7:56 pm

Search
Close this search box.

ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने ले लिया पहलगाम का बदला, पाकिस्तान में मची है खलबली, जानें अब आगे क्या?

airstrike on pakistan

भारत ने लिया पहलगाम आतंकी हमले का बदला

पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान में छुपे दशहतगर्द मदरसों की आड़ में टेरर कैंप चलाते हैं। भारत के अटैक के बाद पाकिस्तान के वज़ीर-ए-आज़म शहबाज़ शरीफ़ ने नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की मीटिंग बुलाई और इसमें शहबाज़ शरीफ के मंत्रियों के साथ पाकिस्तान के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के जनरल साहिर शमशाद मिर्ज़ा, आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर, पाकिस्तान नेवी के चीफ एडमिरल नवीद अशरफ़, पाकिस्तान एयरफ़ोर्स के चीफ एयरमार्शल ज़हीर अहमद बाबर, नेशनल सिक्योरिटी एडवाइज़र और ISI चीफ, जनरल असीम मलिक शामिल हुए।

शहबाज शरीफ ने की जज्बाती तकरीर

मीटिंग के बाद दावा किया गया कि पाकिस्तान भारत के एक्शन का जवाब देगा। इसके बाद शहबाज शरीफ पाकिस्तान की नेशनल असेंबली पहुंचे और वहां उन्होंने जज़्बाती तक़रीर की। अपनी हार को जीत बताने की कोशिश की और कहा कि भारत ने रात के अंधेरे में पाकिस्तान पर अटैक किया था लेकिन, पाकिस्तान की आर्मी, नेवी और एयरफ़ोर्स ने भारत को करारा जवाब दिया, इसलिए, पूरे मुल्क की अवाम को पाकिस्तान की फ़ौज को सलाम करना चाहिए।

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में उठी आवाज

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में ज्यादातर नेताओं ने कहा कि भारत को जवाब देना चाहिए, भारत पर हमला करना चाहिए लेकिन पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अगर भारत ऑपरेशन सिंदूर को रोक देता है, अगर भारत दोबारा हमला नहीं करता है तो पाकिस्तान कोई जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा। इसके बाद शहबाज शरीफ के पॉलिटिकल एडवाइजर, राना सनाउल्लाह ने कहा कि पाकिस्तान बात नहीं बढ़ना चाहता है। पाकिस्तान ने इंटरनेशनल कमिटमेंट किया है इसलिए पाकिस्तान, भारत पर हमला नहीं करेगा।

भारत के डिफेंस एक्सपर्ट्स ने कही ये बात

पाकिस्तान के बयानों पर भारत के डिफेंस एक्सपर्ट्स ने कहा कि पाकिस्तान में जो हालात हैं, जनरल आसिम मुनीर के खिलाफ जो नाराजगी है, उसके बाद पाकिस्तान किसी भी हद तक जा सकता है। ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान की फौज के मुंह पर करारा तमाचा है, जिससे जनरल आसिम मुनीर बुरी तरह बौखलाया हुआ है इसलिए जनरल आसिम मुनीर कुछ भी कर सकता है। भारत को किसी भी तरह के मिस एडवेंचर के लिए तैयार रहना चाहिए।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में जिस तरह की अफरातफरी है। जिस तरह की बौखलाहट है, वो साफ नज़र आ रही है। यही वजह है कि ज्यादातर डिफेंस एक्सपर्ट्स का मानना है कि पाकिस्तान अपनी फेस सेविंग के लिए किसी भी तरह का मिस एडवेंचर कर सकता है। हालांकि अगर पाकिस्तान ऐसा करता भी है तो उसे फिर मुंह की खानी पड़ेगी।

पाकिस्तान के वजीरे आजम  भारत को धमकी दे रहे थे, ये गिनवा रहे थे कि पाकिस्तान ने भारत के कितने फाइटर जेट मार दिए। अब उनसे कोई पूछे कि जब हमारी एयरफोर्स पाकिस्तान में घुसी नहीं तो पाकिस्तान का कोई हवाई जहाज हमारी सीमा में Enter किया नहीं, तो फाइटर जेट कैसे गिरे, कहां गिरे पर पाकिस्तानी जनरल्स और वहां के नेता अपनी खाल बचाने के लिए कुछ तो कहेंगे। इसीलिए ऐसी बातों की परवाह नहीं करनी चाहिए और ना ही उनकी धमकियों से डरना चाहिए।

कैसे हैं पाकिस्तान में हालात

इस वक्त पाकिस्तान में जबरदस्त पैनिक है। बहावलपुर आतंकी अड्डा खत्म होने पर पाकिस्तान में सन्नाटा पसरा है। बड़े बड़े डायलॉग मारने वाले आसिम मुनीर ने आज एक लफ्ज तक नहीं बोला है। आज पाकिस्तानी आर्मी मातम मना रही है। आतंकियों की कब्र में पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने शोक संदेश और फूल भेजे। बहावलपुर हमले के बाद मसूद अजहर सामने नहीं आया। आतंकियों के जनाजे में भी मसूद अजहर नहीं पहुंचा। मसूद अजहर का खानदान इंडियन स्ट्राइक में खत्म हो गया है। मसूद अजहर कह रहा है…वो ज़िंदा क्यों बच गया।

 

Latest World News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More