May 8, 2025 9:11 pm

May 8, 2025 9:11 pm

Search
Close this search box.

रोहित शर्मा के संन्यास से इन तीन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, मिल सकता है ओपनिंग करने का मौका

रोहित शर्मा
Image Source : GETTY
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 के बीच टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करके अपने फैंस को बड़ा झटका दिया है। रोहित ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इसी साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था। उस सीरीज में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। उस सीरीज के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित इस फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं। आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद भारत को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है। उससे पहले रोहित के इस फैसले ने जाहिर तौर पर भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा दी है। इस बीच फैंस के मन में एक सवाल ये आ रहा है कि रोहित के संन्यास के बाद टेस्ट में यशस्वी जायसवाल साथ ओपनिंग कौन करेगा। हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जो अब टेस्ट क्रिकेट में जायसवाल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।

केएल राहुल

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे, वहां केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज किया था। वहां उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। ऐसे में रोहित के संन्यास लेने के बाद अब केएल राहुल ओपनर के तौर पर एक बेस्ट विकल्प साबित हो सकते हैं। पिछले कुछ समय से वह अच्छे फॉर्म में भी चल रहे हैं। राहुल ने अब तक 58 टेस्ट मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 33.57 के औसत से 3257 रन बनाए हैं। 

साई सुदर्शन

दूसरा नाम जो जहन में आता है वह साई सुदर्शन का है। साई सुदर्शन आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है। सुदर्शन के पास काउंटी क्रिकेट में खेलने का अनुभव भी है और सेलेक्टर्स उनको इस सीरीज के लिए टीम में शामिल करने पर विचार भी कर रहे हैं। ऐसे में वह इंग्लैंड दौरे पर यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। साई सुदर्शन ने अभी तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।

अभिमन्यु ईश्वरन

एक और खिलाड़ी जिन्हें अब टेस्ट में भारत के लिए ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है वह हैं अभिमन्यु ईश्वरन। उन्हें कई टेस्ट सीरीज के लिए अब तक भारत के स्क्वॉड में रखा गया है लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिला है। ईश्वरन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है। वह रेड बॉल के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। ईश्वरन ने अब तक 101 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 48.87 के औसत से 7674 रन बनाए हैं। ऐसे में उन्हें आने वाले दिनों में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिल सकता है।

Latest Cricket News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More