
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025
CBSE Results 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को अपने परिणाम का इंतजार है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की तरफ से रिजल्ट को जल्द जारी किया जा सकता है। एक बार जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। हालांकि, अभी इस बात को कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है कि सीबीएसई बोर्ड परिणाम को कब और किस समय जारी किया जाएगा। जारी होने के बाद रिजल्ट को चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा।
रिजल्ट जारी होने के बाद यदि छात्रों को परिणाम देखने में कोई दिक्कत या फिर कोई टेक्निकल प्रॉबलम का सामने करना पड़े तो वे सभी डिजिलॉकर और एसएमएस के जरिए भी परिणाम को चेक कर सकेंगे।
कैसे कर सकेंगे चेक
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद छात्र-छात्राओं को होमपेज पर सीबीएसई कक्षा 10वीं या सीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इतना करते ही आपके सामने एक अलग विंडो खुल जाएगी, जहां छात्र-छात्राएं को मांगे गए विवरण दर्ज करने होंगे।
- इतना करते ही नतीजे आपके सामने खुल जाएंगे।
- अब छात्र-छात्राएं अपने परिणाम को चेक करें।
- इसके बाद छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट को डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।
CBSE Result: डिजिलॉकर से कैसे चेक करेंगे?
नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके स्टूडेंट्स अपने परिणाम को डिजिलॉकर से चेक कर सकते हैं।
- स्टूडेंट्स सबसे पहले डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या एप खोलें।
- इसके बाद इसमें साइन इन करें।
- यदि आपका अकाउंट नहीं है, तो पहले अकाउंट बनाएं और फिर साइन इन करें।
- अब स्टूडेंट्स इसके होमपेज पर CBSE Board Result वाला ऑप्शन देखें।
- इसके बाद उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद स्टूडेंट्स मांगी गई डिटेल्स को भरें और फिर सबमिट करें।
- इतना करते ही आपके सामने आपका परिणाम खुल जाएगा।
- अब छात्र इसे चेक करें और डाउनलोड कर लें।
किन वेबसाइट्स पर CBSE Result को चेक कर सकेंगे?
- cbse.gov.in
- results.cbse.nic.in
- cbseresults.nic.in
- उक्त वेबसाट्स के अलावा डिजिलॉकर और उमंग एप पर भी परिणाम देखे जा सकेंगे।
SMS के जरिए कैस चेक कर सकेंगे परिणाम?
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट को स्टूडेंट SMS के जरिए भी चेक कर सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर एक निर्दिष्ट नंबर (परिणाम तिथि के करीब घोषित) पर भेजना होगा, जिसके बाद रिप्लाई में आपका परिणाम टेक्स्ट के जरिए फोन पर आ जाएगा।
