
शुभम द्विवेदी।
भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का ऑपरेशन सिंदूर के जरिए मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत की इस कार्रवाई में पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि तीन मुख्य आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के ट्रेनिंग कैंप भी उड़ाए गए हैं। इतना ही नहीं इस जवाबी कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय भी ढेर कर दिया गया है। इस पर लगातार लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर हर भारतीय अपना जोश जाहिर कर रहा है। राजनीतिक लोगों के रिएक्शन के बाद अब इस पर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता का रिएक्शन आया है।
शुभम के पिता का रिएक्शन
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के हाथीपुर इलाके के शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने पीएम मोदी को आभार जताया है। उन्होंने इस जवाबी कार्रवाई के लिए पीएम मोदी को शुक्रिया कहा है। बेटे को खोने का गम अभी भी उनके लिए हरा है और ऐसे में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई ने उनके कलेजे को ठंडक दी है।
