May 6, 2025 5:29 pm

May 6, 2025 5:29 pm

Search
Close this search box.

यमन में हूती विद्रोहियों पर टूटा इजरायल का कहर, ले लिया एयरपोर्ट पर मिसाइल हमले का बदला

Israel, Israel News, Houthi rebels, Yemen, missile attack, Hodeidah
Image Source : AP
हूती विद्रोहियों द्वारा दागी गई मिसाइल तेल अवीव एयरपोर्ट के पास में गिरी थी।

जेरूसलम: इजरायल की सेना ने सोमवार को यमन के लाल सागर क्षेत्र में स्थित होदेइदा प्रांत में हूती विद्रोहियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए। इन हमलों में कम से कम एक शख्स की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हुए। यह कार्रवाई हूती विद्रोहियों द्वारा रविवार को इजरायल के मुख्य एयरपोर्ट पर मिसाइल हमले के जवाब में की गई। हूती विद्रोहियों के मीडिया कार्यालय ने बताया कि सोमवार दोपहर को होदेइदा बंदरगाह पर कम से कम 6 हवाई हमले किए गए। इसके अलावा, होदेइदा शहर से 55 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित बजिल जिले में एक सीमेंट फैक्ट्री पर भी हमले हुए। इन दोनों स्थानों पर हुए नुकसान की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

50 से ज्यादा गोला-बारूद दागे गए

इजरायल की सेना ने कहा कि इस ऑपरेशन में 20 से ज्यादा लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया और दर्जनों लक्ष्यों पर 50 से ज्यादा गोला-बारूद दागे गए। होदेइदा के निवासियों ने बताया कि बंदरगाह पर जोरदार धमाके सुने गए और वहां से आग की लपटें और धुआं उठता दिखाई दिया। शहर में एम्बुलेंस के सायरन की आवाजें भी गूंज रही थीं। होदेइदा के पास रहने वाले अहमद सालेह ने धमाकों के बारे में कहा, ‘यह बहुत जोरदार था।’ बजिल में सीमेंट फैक्ट्री पर हमले के बाद वहां आग और घना धुआं दिखाई दिया। स्थानीय निवासी खालिद सैफ ने बताया कि एम्बुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।

‘इजरायली हमलों में एक व्यक्ति की मौत हुई’

हूती द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सीमेंट फैक्ट्री पर इजरायली हमलों में एक व्यक्ति की मौत हुई और 35 लोग घायल हुए। मंत्रालय ने कहा कि बचाव दल अभी भी लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। बता दें कि रविवार को हूती विद्रोहियों ने यमन से एक मिसाइल दागी थी, जो इजरायल के मुख्य एयरपोर्ट के पास एक सड़क पर गिरी थी। इस हमले से हवाई उड़ानों और ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा था, जबकि 4 लोग मामूली रूप से घायल हुए थे। यह पहली बार था जब जंग शुरू होने के बाद कोई मिसाइल इजरायल के एयरपोर्ट इलाके में गिरी थी।

अमेरिका ने कहा- हमले में हम नहीं थे शामिल

हूती विद्रोहियों ने दावा किया कि ये हमले इजरायल और अमेरिका की संयुक्त कार्रवाई थी। हालांकि, एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि सोमवार को यमन पर इजरायली हमलों में अमेरिकी सेना शामिल नहीं थी। ये हमले 15 मार्च से चल रहे अमेरिकी सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन रफ राइडर’ का हिस्सा नहीं थे, जिसका मकसद हूती विद्रोहियों को लाल सागर में जहाजों पर हमले करने से रोकना है। इसके अलावा, एक अन्य अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि सोमवार को अमेरिकी सेना ने यमन की राजधानी सना में कई हमले किए। इस अधिकारी ने भी नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी।

फिलिस्तीनियों के समर्थन में इजरायल पर हमले

बता दें कि हूती विद्रोही गाजा 7 अक्टूबर 2023 को गाजा की लड़ाई शुरू होने के बाद से ही फिलिस्तीनियों के समर्थन में इजरायल पर हमले कर रहे हैं। वहीं, अमेरिकी सेना ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नेतृत्व में 15 मार्च से हूती विद्रोहियों पर रोजाना हवाई हमले तेज कर दिए हैं। इजरायली सेना ने कहा कि होदेइदा बंदरगाह को निशाना बनाया गया क्योंकि हूती विद्रोही इसका इस्तेमाल ईरान से हथियार और सैन्य उपकरण प्राप्त करने के लिए करते हैं। हूती नियंत्रित होदेइदा, जो राजधानी सना से लगभग 145 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में है, यमन में 10 साल से चल रहे युद्ध के दौरान फूड सप्लाई के लिए महत्वपूर्ण रहा है। इजरायल ने पहले भी यमन, खासकर होदेइदा बंदरगाह पर कई बार हमले किए हैं।

Latest World News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More