
नीट यूजी परीक्षा 2025
आज यानी 4 मई 2025 को देशभर में आयोजित हुई नीट यूजी परीक्षा संपन्न हो चुकी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा का आयोजन सिंगल शिफ्ट दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक किया। इस परीक्षा को देशभर के 500 से अधिक शहरों में 5000 से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित किया गया। वहीं, परीक्षा को 14 विदेशी सेंटर्स पर भी करवाया गया है। अगर आपने इस परीक्षा में भाग लिया है तो ये खबर आपके बेहद काम आ सकती है। क्या आप जानते हैं कि इसमें नेगेटिव मार्किंग होगी या नहीं। अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के माध्यम से हम इस प्रश्न के उत्तर से अवगत होंगे।
नेगेटिव मार्किंग होगी?
परीक्षा चाहे जो भी हो लेकिन नेगेटिव मार्किंग को लेकर उम्मीदवारों के मन में प्रश्न रहता ही है कि होगी या नहीं। ऐसे ही उम्मीदवारों के मन में NEET UG 2025 को लेकर भी प्रश्न होगा ही। तो बता दें कि NEET UG 2025 में नेगेटिव मार्किंग होगी। इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जाएगा यानी नेगेटिव मार्किंग।
वहीं, प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 4 अंक दिए जाएंगे। जिन प्रश्नों को उम्मीदवारों ने अटेंप्ट नहीं किया है उन पर कोई अंक नहीं मिलेगा और न उसकी कोई नेगेटिव मार्किंग होगी।
पेपर बेचकर ठगी की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया
दूसरी ओर, राजस्थान से नीट का पेपर बेचकर ठगी करने की कोशिश करने के आरोप में राजस्थान पुलिस की SOG टीम ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। तीनों आरोपियों पर एक नीट अभ्यर्थी को प्रश्नपत्र देने का वादा करके 40 लाख रुपये ठगने की कोशिश करने का आरोप है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों की पहचान बलवान (27), मुकेश मीना (40) और हरदास (38) के रूप में हुई है। वहीं, ओडिशा में भुवनेश्वर पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए नीट अभ्यर्थियों से कथित तौर पर पैसे लेने के आरोप में एक अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को अरेस्ट किया है।
ये भी पढ़ें- क्या CBSE कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी होने की तारीख घोषित हो गई? सोशल मीडिया पर नोटिस वायरल, जानें सच
