May 5, 2025 4:07 am

May 5, 2025 4:07 am

Search
Close this search box.

बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन ने बनाई खास रणनीति, बैठक में क्या-क्या लिए गए निर्णय? RJD नेता मनोज झा ने बताया

महागठबंधन नेताओं की बैठक
Image Source : INDIA TV
महागठबंधन नेताओं की बैठक

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। पटना में रविवार को महागठबंधन नेताओं की बैठक हुई। महागठबंधन की इस बैठक में आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआईएमएल, सीपीएम, वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष बैठक में मौजूद रहे।

एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी महागठबंधन

बैठक के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सांसद मनोज झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आरजेडी सांसद ने बताया कि बिहार के सभी 243 सीटों पर महागठबंधन चुनाव लड़ेगा। बिहार में महागठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़कर एनडीए को शिकस्त दी जाएगी।

20 मई को मजदूरों की हड़ताल

आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि 20 मई के दिन मजदूरों की हड़ताल होगी। इंडिया ब्लॉक इस हड़ताल का समर्थन करेगा। आरजेडी सांसद ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए सभी घटक दलों के साथ मिलकर बूथ लेवल तक काम हो रहा है। 

सड़क पर उतरेंगे इंडिया गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता

मनोज झा ने कहा कि 20 मई को मजदूरों के हक के लिए पूरे देशभर में इंडिया गठबंधन सड़क पर होगा। इंडिया गठबंधन के कोई भी उम्मीदवार हो एक-एक प्रत्याशी के लिए सभी घटक दल चुनाव में मजबूती से काम करेंगे। तेजस्वी प्रसाद यादव के चेहरे पर कोई विवाद नहीं है।

जातीय जनगणना अभी भी है मुद्दा

आरजेडी सांसद ने कहा कि हमारे लिए जातीय जनगणना मुद्दा पहले भी था और अभी भी है। जाति जनगणना जब तक होगी नहीं तब तक इस विषय पर पूरी नजर है। जो आंकड़े दिए जाएंगे। वह सही दिए गए कि नहीं, तमाम चीजों पर नजर होगी।

आतंकवाद पर भी बोले मनोज झा

इसके साथ ही आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि देश में आतंकी घटना की पार्टी निंदा करती है। आतंकी घटनाओं पर आरजेडी नो कॉम्प्रोमाइज मोड में रहती है।

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More