May 4, 2025 8:40 pm

May 4, 2025 8:40 pm

Search
Close this search box.

बाबिल खान का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, स्टार किड्स पर निकाली भड़ास, वजह जान लगेगा झटका

Babil Khan
Image Source : INSTAGRAM
बाबिल खान का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान के दो भावुक वीडियो सामने आए है, जिसमें वह बिलख बिलखकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने इसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री और स्टार किड्स की भी आलोचना की है। यह सब देखने के बाद प्रशंसकों की चिंता बढ़ गई। हालांकि, क्लिप डिलीट कर दी गई है। लेकिन, रेडिट पर वायरल हो गई। बाबिल ने अनन्या पांडे और अर्जुन कपूर जैसे सितारों का नाम लेते हुए बॉलीवुड को बकवास और असभ्य बताया है। उन्होंने कहा, ‘यह अब तक की सबसे नकली इंडस्ट्री है, जिसका मैं हिस्सा रहा हूं।’ सोशल मीडिया पर यह वीडियो इरफान खान की डेथ एनिवर्सरी के 4 दिन बाद चर्चा में आया है।

बॉलीवुड स्टार किड्स पर भड़के बाबिल खान

बाबिल खान को यह कहते हुए सुना गया, ‘शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुवेर्दी, राघव जुयाल और आदर्श गौरव जैसे लोग हैं… उनके और भी बहुत सारे नाम हैं। बॉलीवुड बहुत गंदा है। बॉलीवुड फेक है।’ वहीं दूसरे वीडियो में बाबिल ने कहा, ‘बॉलीवुड सबसे नकली इंडस्ट्री है, जिसका मैंने अनुभव किया है। लेकिन, कुछ लोग हैं जो चाहते हैं कि बॉलीवुड बेहतर बने, वह सबकुछ बकवास है।’ वीडियो के अंत में साइबर थ्रिलर ‘लॉगआउट’ एक्टर को फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया।

बाबिल खान का वीडियो देख फैंस हुए परेशान

इस कदर एक्टर बाबिल को रोता देखा नेटिजेंस ने अपनी चिंता व्यक्त की, एक यूजर ने कमेंट की, ‘यह बहुत दुखद है। एक दिग्गज अभिनेता का बेटा होने के बावजूद भी वह ऐसा महसूस कर रहा है, दूसरों का तो सोचो क्या ही होगा। मुझे उम्मीद है कि उसकी मां उसका सपोर्ट करेंगी।’ जबकि एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, ‘बेचारा लड़का, वह अपने पिता की मृत्यु के बाद से संघर्ष कर रहा है। आशा है कि उसे जल्दी सफलता मिले।’

बाबिल खान डेब्यू से हुए मशहूर

काम की बात करें तो बाबिल को आखिरी बार 2025 में बनी भारतीय हिंदी भाषा की साइबर थ्रिलर ड्रामा फिल्म ‘लॉगआउट’ में देखा गया था जो 18 अप्रैल में जी5 पर रिलीज हुई थी। बाबिल खान ने 2022 की फिल्म ‘काला’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया।

Latest Bollywood News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More