May 4, 2025 6:41 pm

May 4, 2025 6:41 pm

Search
Close this search box.

राजस्थान: शादी समारोह के दौरान घोड़ी पर सवार दूल्हे पर चाकू से जानलेवा हमला, बारात में मच गई अफरा तफरी

wedding ceremony
Image Source : PEXELS/REPRESENTATIVE PIC
घोड़ी पर सवार दूल्हे पर जानलेवा हमला

कोटा: राजस्थान के कोटा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादी समारोह के दौरान घोड़ी पर सवाल दूल्हे पर जानलेवा हमला हुआ है। ये हमला चाकू से किया गया, जिसमें दूल्हे की पीठ पर गंभीर जख्म हुआ है। दूल्हे को आनन फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। 

क्या है पूरा मामला?

मामला शुक्रवार रात कोटा के खाटीखेड़ा गांव में एक शादी समारोह का है। यहां एक 25 साल के दूल्हे पर जानलेवा हमला हुआ। पुलिस ने ये जानकारी दी। देवलीमांजी थाने के प्रभारी सुरेश कुमार मीना ने बताया, ‘दूल्हा लक्ष्मी नारायण घोड़ी पर सवार होकर बारातियों के साथ दुल्हन के घर जा रहा था, तभी विष्णु बैरवा अपने साथियों के साथ पीछे से आया और उस पर चाकू से हमला कर दिया।’

थाना प्रभारी ने बताया, ‘नारायण की पीठ पर गंभीर जख्म हैं। घटना के बाद हुई हाथापाई में दूल्हे के परिवार के कुछ सदस्य घायल हो गए। परिवार की शिकायत के आधार पर बैरवा और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 109 (हत्या का प्रयास), 126 (गलत तरीके से रोकना) और 115 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी और पीड़ित दोनों एक ही समुदाय के हैं लेकिन हमले के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।’

इस मामले में नारायण के भाई नवीन ने कहा, ‘हमले के बाद मेरा भाई घोड़ी से जमीन पर गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।’ 

इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। लोगों का कहना है कि हमलावरों को कानून का कोई खौफ नहीं था। इस तरह शादी के दिन किसी दूल्हे के ऊपर जानलेवा हमला करके हमलावर क्या संदेश देना चाहते थे? (इनपुट: भाषा)

Latest Crime News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More