
आप की अदालत में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
नई दिल्लीः ‘आप की अदालत’ के स्पेशल शो में आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि “पाकिस्तान लातों का भूत है, बातों से नहीं मानेगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी राय आज से नहीं बहुत पहले से है। उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान के लोगों को दोष नहीं दे रहा हूं। जब अटल जी सरकार थी तो दोनों देशों के रिश्ते सुधारने की कोशिश हुई थी। पाकिस्तान में आर्मी की वजह से दोनों देशों के रिश्ते कभी सुधर नहीं सकते।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आर्मी ही सरकार को चलाती है। जब तक सेना नहीं चाहती रिश्ते सुधर नहीं सकते। बिहार के राज्यपाल ने कहा कि दुनिया में देश हैं जिनके पास आर्मी है। लेकिन पाकिस्तान में सेना है जिसके पास एक देश है।
पाकिस्तान के सेना प्रमुख को लगाई लताड़
आप की अदालत में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख की जमकर लताड़ लगाई। पाकिस्तान के आर्मी जनरल असीम मुनीर ने कलमा की बात क्यों की ? कुछ तो शर्म होनी चाहिए, जनरल असीम मुनीर को नहीं पता होगा कलमा के बारे में।
आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि इस्लामिक ग्रंथ में लिखा है कि जो लोगों का बंटवारा करते हैं उनको सजा मिलती है। इन्होंने तो देश का बंटवारा कराया। इन लोगों ने आजादी के बाद हिंदुस्तान के दो टुकड़े कराए। देश का बंटवारा किया। इनको तो सजा मिलनी ही मिलनी है।
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पाकिस्तान पर एक मजेदार शेर भी सुनाया। उन्होंने कहा कि ‘कश्ती भी नहीं बदली, दरिया भी नहीं बदला और डूबने वालों का जज़्बा भी नहीं बदला है, शौक़-ए-सफ़र ऐसा मंज़िल भी नहीं पाई, रस्ता भी नहीं बदला..’। आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि “वो दिन दूर नहीं जब पाकिस्तान के टुकड़े- टुकड़े हो जाएंगे”।
पाकिस्तान अपना आधा मुल्क खो चुका
बिहार के राज्यपाल ने कहा कि पाकिस्तान को बने 25 साल भी नहीं हुआ था कि उसने अपना आधा मुल्क खो चुका। आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि भारत की परंपरा शांति और अहिंसा की परंपरा है, लेकिन अहिंसा का मतलब कायरता नहीं है..अपने बचाव के लिए हथियार का इस्तेमाल करना अहिंसा है।
