May 6, 2025 12:21 pm

May 6, 2025 12:21 pm

Search
Close this search box.

साई सुदर्शन से इस भारतीय बल्लेबाज ने छीनी ऑरेंज कैप, सिंहासन पाने की लगी होड़; टॉप-5 में 4 इंडियन

साई सुदर्शन और विराट कोहली
Image Source : AP
साई सुदर्शन और विराट कोहली

Virat Kohli Orange Cap: IPL में ऑरेंज कैप उस बल्लेबाज को दी जाती है, जो आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाता है। मौजूदा सीजन में ऑरेंज कैप पाने के लिए बल्लेबाजों में होड़ लगी हुई है। आरसीबी बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच से पहले आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप साई सुदर्शन के पास थी, लेकिन CSK के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाते हुए 33 गेंदो में 62 रन बनाए। इसी के साथ वह मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए और उन्होंने सुदर्शन से ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है।

मौजूदा सीजन में कोहली बना चुके 505 रन

आईपीएल 2025 में विराट कोहली बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अच्छी लय में चल रहे हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 11 मैचों में कुल 505 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 7 अर्धशतक निकले हैं। गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन उनसे ज्यादा दूर नहीं हैं, सिर्फ एक रन पीछे हैं। सुदर्शन ने अभी तक आईपीएल के 10 मैचों में कुल 504 रन बनाए हैं और वह दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।

तीसरे नंबर पर मौजूद हैं सूर्यकुमार यादव

आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 11 मैचों में कुल 475 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर गुजरात टाइटंस के जोस बटलर मौजूद हैं। उन्होंने अभी तक कुल 470 रन बनाए हैं। पांचवें नंबर पर गुजरात के ही कप्तान शुभमन गिल विराजमान हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 के 10 मैचों में कुल 465 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं।

टॉप-5 में चार भारतीय हैं शामिल

आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में चार भारतीय शामिल हैं। इनमें विराट कोहली, साई सुदर्शन, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल शामिल हैं। इन बल्लेबाजों के बीच सिंहासन पाने की होड़ लगी है और इनके बीच रनों का ज्यादा अंतर नहीं है। अभी टीमों के मैच बचे हुए हैं। ऐसे में सीजन के आखिर में ऑरेंज कैप किसी के भी पास जा सकती है। 

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली ने अपने ताज में जोड़ा एक और नगीना, बने नंबर-1; IPL में सभी बल्लेबाजों को पछाड़ा

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए स्क्वाड का ऐलान, इस धाकड़ ऑलराउंडर की हुई वापसी

Latest Cricket News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More