May 3, 2025 11:47 pm

May 3, 2025 11:47 pm

Search
Close this search box.

पंजाब किंग्स में ग्लेन मैक्सवेल की जगह लेगा ये ऑलराउंडर? बल्ले और गेंद बल्ले से मचाता है तबाही

ग्लेन मैक्सवेल
Image Source : GETTY
ग्लेन मैक्सवेल

पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के बीच में उस समय तगड़ा झटका लगा, जब स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अंगुली में फ्रैक्चर होने की वजह से बचे हुए सीजन से बाहर हो गए। उन्हें पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कुल 4.2 करोड़ रुपए में खरीदा था। पंजाब ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में सीजन के बीच में पंजाब की टीम गुलबदीन नईब को टीम में एंट्री दे सकती है। इस समय वह पाकिस्तान सुपर लीग में भी नहीं खेल रहे हैं।

आईपीएल ऑक्शन में रहे अनसोल्ड

अफगानिस्तान के गुलबदीन नईब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। उन्हें किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया था, जबकि उनका बेस प्राइज एक करोड़ रुपए था। आईपीएल के पिछले सीजन वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे, तब उन्होंने कुल दो मैच खेले थे।

टी20 इंटरनेशनल में बना चुके 900 से ज्यादा रन

गुलबदीन नईब बेहतरीन बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी करने में माहिर हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकें। उन्होंने अभी तक 75 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 945 रन बनाए हैं। इसके अलावा 33 विकेट भी हासिल किए हैं। वह पंजाब किंग्स के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

IPL 2025 की Points Table में तीसरे नंबर पर है पंजाब किंग्स की टीम

मौजूदा सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अभी तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत दर्ज की है और सिर्फ तीन मैच हारे हैं। एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। 13 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.199 है। वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद है।

यह भी पढ़ें:

बड़ा फैसला! पाकिस्तान दौरे से पहले अब UAE का दौरा करेगी ये टीम, खेलेगी 2 T20 मैचों की सीरीज

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पर भारत की डिजिटल स्ट्राइक, पहलगाम हमले के बाद बड़ा एक्शन

Latest Cricket News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More