May 3, 2025 8:48 pm

May 3, 2025 8:48 pm

Search
Close this search box.

फिर छावा जैसी दहाड़ के साथ लौट रहे विक्की कौशल, भगवान विष्णु का निभाएंगे अवतार, डरावना है पहला लुक

Vicky Kaushal
Image Source : INSTAGRAM
विक्की कौशल

विक्की कौशल ने इस साल की अब तक की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म दी है। बीते दिनों रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म छावा ने 800 करोड़ रुपयों से ज्यादा की वर्ल्डवाइड कमाई की है। इतना ही नहीं छावा अब तक की बॉलीवुड की इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म साबित हुई है। साथ ही विक्की कौशल के इस किरदार को खूब तारीफें मिली हैं। लेकिन अब विक्की कौशल जल्द ही एक और ऐसी ही धमाकेदार फिल्म के साथ पर्दे पर लौट रहे है। इसका पहला लुक भी रिलीज कर दिया गया है। जिसे देखकर फैन्स काफी उत्साहित हो गए हैं। ये किरदार भगवान विष्णु के अवतार रहे ऋषि परशुराम का होने वाला है और इस फिल्म का नाम है ‘महाअवतार’। हालांकि ये फिल्म इस साल नहीं बल्कि अगले साल सितंबर में रिलीज हो सकती है लेकिन अभी तक रिलीज डेट की जानकारी नहीं दी गई है। 

प्रोड्यूसर ने Waves 2025 में दिया अपडेट

फिल्म को दिनेश विजयन प्रोड्यूस कर रहे हैं। हाल ही में प्रोड्यूसर दिनेश Waves 2025 समिट में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने फिल्म को लेकर अपडेट दिया है। जिसमें दिनेश ने बताया कि ‘महाअवतार’ मेडॉक फिल्म्स का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होने वाला है। साथ ही बॉलीवुड में चल रहा बॉक्स ऑफिस संकट को लेकर भी बात की। जिसमें दिनेश ने बताया, ‘मुझे लगता है कि हम एक बहुत ही दिलचस्प जगह पर हैं। आप जिस भी क्षेत्र का उदाहरण लेते हैं, वह दुनिया में सबसे पहले उसी क्षेत्र में खोज करता है। मुझे लगता है कि महामारी के बाद, हम आखिरकार अपने काम को एक साथ कर रहे हैं। हम समझ रहे हैं कि आम आदमी के लिए कहानियां बनाने की ज़रूरत है। पिछले 10 सालों में, हम पश्चिम की ओर आकर्षित नहीं हुए हैं। हम अपने बारे में कहानियां चाहते हैं, और हम एकमात्र देश हैं जिसकी संस्कृति इतनी समृद्ध है। लेकिन हमने फिल्म निर्माताओं के रूप में कहीं न कहीं देखना बंद कर दिया है। स्त्री और छावा हमारी संस्कृति में कहानियों के उदाहरण हैं, जितना स्थानीय हो सकता है। वे विस्फोट कर चुके हैं।’

अगले साल रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि विक्की कौशल स्टारर फिल्म महाअवतार अगले साल रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में एक बार फिर विक्की कौशल दमदार अवतार के साथ लौट रहे हैं और अच्छे एक्शवन की उम्मीद है। फिल्म को अमर कौशिक डायरेक्ट कर रहे हैं। अब देखना होगा कि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है। इससे पहले इस साल विक्की कौशल का जलवा देखने को मिला है। छावा ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया और 800 करोड़ रुपयों की कमाई के साथ इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड सुपरहिट फिल्म बन गई है। 

Latest Bollywood News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More