May 3, 2025 9:14 pm

May 3, 2025 9:14 pm

Search
Close this search box.

गंदी जेहनियत से भरा पड़ा है फहरान का दिमाग, पुलिस पूछताछ में बोला- ‘हिंदू लड़कियों से रेप कर किया सवाब का काम’

आरोपी फरहान
Image Source : INDIA TV
आरोपी फरहान

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हिंदू लड़कियों को प्रेम के चंगुल में प्लान के तहत फंसा कर रेप करने वाले मामले की मुख्य आरोपी फरहान ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रेप, ब्लैकमेलिंग, धर्म परिवर्तन और लव जिहाद मामले के आरोपी फरहान ने पुलिस पूछताछ में कहा कि उसने हिंदू लड़कियों से रेप कर सबाब का काम किया है। उसने पुलिस को यह भी बताया कि कैसे वह अपना टारगेट फिक्स करता था?

किन लड़कियों को बनाता था अपना शिकार?

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी फरहान ने बताया कि उसके गैंग की शिकार वह लड़कियां होती थी जो सेकुलर विचारधारा रखती थी और हिंदू धर्म से ताल्लुक रखती थी क्योंकि फरहान गैंग का मानना था यह लड़कियां जल्दी उनके जाल में फंस सकती हैं। इन लड़कियों को इससे फर्क नहीं पड़ेगा कि वह मुस्लिम है। जानकारी दे दें कि लव जिहाद केस गैंग का मुख्य आरोपी फरहान समेत तमाम रेप पीड़िताएं भोपाल के नामी निजी कॉलेज TIT की छात्राएं हैं, जिन्हें फरहान समेत उसके 6 दोस्तों ने मिलकर न केवल फंसाया उसके बाद उनमें से दो आरोपियों ने रेप भी किया।

दोस्ती के बहाने फंसाता था जाल में?

पुलिस सूत्रों ने आगे बताया कि इस घटना के मास्टरमाइंड फरहान ने पूछताछ में खुलासा किया है कि कॉलेज में उसके गैंग के मुस्लिम साथी सिर्फ हिंदू लड़कियों को ही टारगेट करते थे। उन्हें दोस्ती के जाल में फंसा नशीला पदार्थ पिलाकर न केवल उनके साथ रेप किया जाता था बल्कि इस दौरान उनके वीडियो भी बनाए जाते थे। फरहान ने पूछताछ में बताया कि हिंदू लड़कियों के साथ रेप कर उसने सबाब यानी पुण्य का काम किया है।

इससे पहले 13 अप्रैल को मुख्य आरोपी फरहान को गिरफ्तार किए जाने के दौरान आरोपी ने पूछताछ में कहा था अगर उसे मालूम होता उसके खिलाफ रेप पीड़िता एफआईआर करवाने वाली है तो वह पहले ही उसके वीडियो वायरल कर देता।

अब तुझे कब्रिस्तान भी मिलेगा- BJP विधायक

फरहान के कबूलनामे की बात सामने आते ही प्रदेश भाजपा आक्रोशित हो उठी। इसे लेकर भोपाल हुजूर से कट्टरवादी हिंदू विधायक रामेश्वर शर्मा सामने आए और कहा,”अगर इस्लाम में इसको सवाब माना जाता है तो ध्यान रखना कब्रिस्तान के बाद जहन्नुम भी मिलेगा। इस तरह के अपराधियों को कुचला जाएगा। यह अपराधी कहां-कहां गए थे, कौन-कौन से रूम में गए थे वह किसके मकान थे, इनका भी तोड़ने की कार्रवाई की जानी चाहिए। इन अपराधियों को कुचलना की सख्त कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी अब बेटा ध्यान रखना तुझे सवाब मिला है ना अब तुझे कब्रिस्तान भी मिलेगा।”

क्या है मामला?

जानकारी दे दें कि भोपाल के एक प्राइवेट कॉलेज में आरोपी फरहान पढ़ता है, जहां रेप पीड़िताएं भी पढ़ती है। आरोपी अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर हिंदू लड़कियों को फंसाता था और उनका रेप करता था। फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी करता था। पीड़िताओं के शिकायत के बाद पुलिस ने उसे और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच में जुटी हुई है। कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने इनकी पिटाई भी की थी।

ये भी पढ़ें:

VIDEO: प्राइवेट कॉलेज की छात्राओं का अश्लील वीडियो बनाकर किया यौन शोषण, कोर्ट में आए तीनों आरोपियों को वकीलों ने जमकर पीटा

Video: धार में बोलेरो की जोरदार टक्कर के बाद 20 फीट दूर गिरा बच्चा, फिर दौड़कर पहुंचा मां से पास, लोग रह गए हैरान

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More