May 3, 2025 9:10 pm

May 3, 2025 9:10 pm

Search
Close this search box.

भारत के धैर्य की परीक्षा ले रहा पाकिस्तान, बार-बार कर रहा साइबर अटैक, सुरक्षा एजेंसियां पलभर में कर रहीं निष्क्रिय

सांकेतिक तस्वीर
Image Source : FILE PHOTO
सांकेतिक तस्वीर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव है। भारत इस आतंकी हमला का बदला लेने के फिराक है। पाकिस्तान अभी भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान अब भारत के कई संस्थानों में साइबर हमलों के असफल प्रयास कर रहा है। 

पाक के इन साइबर समूहों से किया जा रहे हमले के प्रयास

पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित हैकर समूहों जैसे कि ‘साइबर ग्रुप HOAX1337’ और ‘नेशनल साइबर क्रू’ ने गुरुवार को कुछ वेबसाइटों में सेंध लगाने के असफल प्रयास किए। इन हैकिंग प्रयासों की भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तुरंत पहचान की गई। समय रहते इन्हें निष्प्रभावी कर दिया गया।

आर्मी पब्लिक स्कूल को बनाया गया निशाना

पाकिस्तान के साइबर क्राइम द्वारा जम्मू के आर्मी पब्लिक स्कूल नगरोटा और सुंजवान की वेबसाइटों को निशाना बनाया गया। हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों का मजाक उड़ाने वाले संदेशों के साथ उन्हें प्रभावित करने का प्रयास किया गया। एक अन्य घटना में भूतपूर्व सैनिकों की स्वास्थ्य सेवाओं को पूरा करने वाली एक वेबसाइट को नष्ट कर दिया गया, जो पाकिस्तान की बढ़ती हताशा का संकेत है।

पाकिस्तान की एक और नीचता

पाकिस्तान से संचालित हैकर्स द्वारा बच्चों, बुजुर्गों और अन्य निर्दोष लोगों से जुड़ी वेबसाइटों पर हमला करने के लिए बार-बार प्रयास किए गए हैं। दिग्गजों और परिवारों के प्लेटफार्मों पर हमला करना पाकिस्तान द्वारा एक और नीचता और अनैतिक तरीकों से काम करने के उनके निरंतर प्रयास को दर्शाता है।

आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की वेबसाइट और भारतीय वायुसेना के दिग्गजों की वेबसाइट को हैक करना डिजिटल युद्धक्षेत्र में तनाव को भड़काने और बढ़ाने के पाकिस्तानी प्रतिष्ठान के इरादे को और स्पष्ट करता है।

 

भारत के धैर्य की परीक्षा ले रहा पाकिस्तान

ये बेशर्म साइबर हमले पाकिस्तान द्वारा उकसावे के व्यापक पैटर्न का हिस्सा हैं, जिसने लंबे समय से भारत के खिलाफ आतंकवाद और सूचना युद्ध का इस्तेमाल किया है। ऐसा प्रतीत होता है कि पाकिस्तान भारत के संयम और धैर्य की परीक्षा ले रहा है।

Latest India News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More