May 2, 2025 5:32 am

May 2, 2025 5:32 am

Search
Close this search box.

Rajat Sharma’s Blog | जाति जनगणना : मोदी ने विपक्ष की हवा निकाल दी

Rajat sharma, INDIA TV
Image Source : INDIA TV
इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला किया है। जल्द ही देश भर में शुरू होने वाली जनगणना की प्रक्रिया में जाति भी पूछी जाएगी, जातियों से जुड़े आंकड़े भी इकट्ठे किये जाएंगे।  ये कोई सीक्रेट नहीं है कि मोदी ने जाति जनगणना का फैसला बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए किया है। ये भी सच है कि नीतीश कुमार चाहते थे कि जाति के आधार पर जनगणना हो और ये बीजेपी के ओरिजनल स्टैंड में बदलाव है। लेकिन ये ऐलान करके मोदी ने एक बार फिर दिखा दिया कि उनकी टाइमिंग ज़बरदस्त होती है। राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव जैसे नेता पिछले ढाई साल से जाति जनगणना को मुद्दा बना रहे थे। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान अखिलेश ने PDA (पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक) को बड़ा मुद्दा बनाया। राहुल गांधी तो बार-बार इसकी मांग कर रहे थे। लेकिन मोदी ने जाति जनगणना कराने का ऐलान करके इन नेताओं के हाथ से ये मुद्दा छीन लिया। दो बातें नोट करने वाली हैं। एक, ये ऐलान करते समय अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जाति के आधार पर जनगणना का विरोध किया है और इसे कभी लागू नहीं होने दिया। दूसरी अहम बात, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान। उनके शब्दों पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा ये समता, समरसता, सुशासन और सामाजिक न्याय के एक नए युग का आरंभ है। इससे आपको पता चलेगा कि बीजेपी जातिगत जनगणना के मुद्दे को किस लेवल तक ले जाना चाहती है। जातियों के आंकड़े आने में तो तीन-चार साल का वक्त लगेगा लेकिन इसका पहला असर पांच महीने के बाद बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में दिखेगा। महागठबंधन के हाथ से बड़ा मुद्दा हट कर बीजेपी के पास पहुंच जाएगा। जब 2027 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होगा, उस वक्त जाति जनगणना का काम चल रहा होगा। उस वक्त भी जाति जनगणना के मुद्दे का इस्तेमाल बीजेपी करेगी। इसलिए मैंने कहा कि मोदी जो करते हैं उसके पीछे दूर की सोच होती है।

पाकिस्तान को क्यों आ रहे हैं बुरे सपने?

पाकिस्तानी हुकूमत और फौज को रात नींद नहीं आई। उनकी पूरी रात इस खौफ में कटी कि कहीं भारत हमला न कर दे। पाकिस्तान की पूरी फौज, पूरी सरकार पूरी रात जागती रही। PoK से लेकर लाहौर तक, इस्लामाबाद से लेकर कराची तक फौज, टैंक, विमान की तैनाती में लगी रही। पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने रात ढाई बजे मीडिया वालों को उठाया, प्रेस कॉन्फ्रैंस करके हमले की आशंका जताई। नेताओं की हरकतों से पूरे पाकिस्तान में खौफ का माहौल है। दिल्ली में तीनों सेनाओं के अध्यक्षों, मंत्रियों और NSA के साथ बैठकों के दौर का असर पाकिस्तान में दिख रहा है। पाकिस्तान के नेताओं और वहां की फौज को लग रहा है कि भारत पता नहीं कहां हमला करेगा, पता नहीं कहां स्ट्राइक होगी। इसलिए पाकिस्तान ने पूरी सरहद पर फौज की तैनाती कर दी है। पाकिस्तान ने Pok से लेकर गिलगित बाल्टिस्तान तक अपने एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया । PoK से पंजाब तक भारत से लगी सरहद पर पाकिस्तान आर्मी ने इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम को तैनात किया है। लाहौर और स्यालकोट में पाकिस्तान ने रडार सिस्टम को मजबूत किया है। फौज ने अपनी 6th armoured division और 7th infantry division को PoK के बाघ, रावलकोट और तोली पीर इलाक़ों में तैनात किया है। बलोचिस्तान से अपनी आर्मी की दो डिवीज़न बुलाकर भारतीय सीमा पर तैनात की हैं। पाकिस्तान की एयर फोर्स ने रावलपिंडी के पास नूर ख़ान एयरबेस में अमेरिकी  F-16C फाइटर प्लेन तैनात किए हैं। गिलगित बाल्टिस्तान के स्कार्दू एयरबेस पर चीन से ख़रीदे गए 18 JF-17 फाइटर प्लेन तैनात किए गए हैं। आप देखेंगे कि भारत ने अभी कुछ कहा नहीं है, अभी कुछ किया नहीं है, लेकिन पाकिस्तान के हुकमरान और फौज के जनरलों की नींद उड़ गई है। पाकिस्तान के मंत्रियों को रात में सपने में भी मोदी दिखाई देते हैं। भारत में न तो कोई मंत्री बोला, न किसी जनरल ने बयान दिया, लेकिन भारत क्या करेगा, क्या कर सकता है, ये सारी बातें पाकिस्तान के लीडरान बयान कर रहे हैं। उनकी बयानबाजी से हमारा काम थोड़ा आसान हो जाता है। लेकिन पाकिस्तान को एहसास है कि पहलगाम में बेकसूर लोगों का खून बहाकर उसने बड़ी गलती की। पूरी दुनिया में तुर्किए को छोड़कर कोई मुल्क पाकिस्तान की हिमायत करने नहीं आया। पाकिस्तान जानता है कि जब इस बार भारत हमला करेगा तो उसे रोकने के लिए कोई आगे नहीं आएगा, न ही कोई पाकिस्तान को बचाने आएगा। भारत ने पूरी दुनिया को सबूत दिखा दिए हैं। पाकिस्तान के पास बस अब एक ही रास्ता बचा है। झूठ फैलाकर अपनी फौज का और अपनी पब्लिक का मनोबल बनाये रखना।

पाकिस्तानी झूठ का प्रॉपगेंडा : Fail हो गया

पाकिस्तान ने भारत के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त प्रॉपगेंडा वॉर छेड़ दिया है। पाकिस्तान में सोशल मीडिया से लेकर मेनस्ट्रीम मीडिया तक हर जगह ISI भारतीय सेना के बारे में झूठी बातें फैला रही हैं। ISI से जुड़े सोशल मीडिया हैंडल्स ने दावा किया कि पाकिस्तान एयरफ़ोर्स ने भारतीय वायुसेना के एक रफाल विमान को मार गिराया है। पाकिस्तान के टीवी चैनल्स पर एक और ख़बर चलाई गई जिसमें दावा किया गया कि रफाल विमान पाकिस्तान की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन पाकिस्तान एयरफोर्स ने LOC पर उड़ान भर रहे भारत के रफाल विमानों को पीछे हटने पर मजबूर किया। पंजाब सूबे की सूचना मंत्री उज़्मा बुख़ारी ने कहा कि भारत ने एडवेंचर करने की कोशिश की और पाकिस्तान ने करारा जवाब दे दिया। भारत सरकार ने इन दावों को बेसिरपैर की फर्जी खबर बताया। सरकार ने बताया कि न तो भारत का कोई रफाल जेट गिरा है और न ही LOC पर उड़ान भर रहे रफाल जेट्स को किसी ने ट्रैक किया है। इसी तरह पाकिस्तान ने ये झूठ फैलाने की कोशिश की कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने नॉर्दर्न सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुचींद्र कुमार को हटा दिया है जबकि सच्चाई ये है कि 30 अप्रौल को उन्हें रिटाय़र होना था और उनके स्थान पर ले. जनरल प्रतीक शर्मा ने कमान संभाली है। भारत सरकार ने कहा कि एक्शन के डर से घबराया पाकिस्तान इस तरह की अफवाहें फैला रहा है। सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान जिस तरह अफवाहें फैला रहा है, ये कोई नई बात नहीं है, ये सब पुराने फॉर्मूले हैं, जो अब नहीं चलेंगे। इस बार पाकिस्तान को उसके गुनाह की सज़ा मिल कर रहेगी। आज के ज़माने के वॉरफेयर में प्रॉपगेंडा का काफी महत्व है। जंग के मैदान में तोप चले इससे पहले मीडिया वॉर शुरू हो जाती है लेकिन पाकिस्तान ने जिस तरह का प्रॉपगेंडा किया है, उसका कोई असर नहीं हुआ। पाकिस्तान की पहली कोशिश थी कि भारत में हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ उकसाया जाए, लेकिन इस बार हिंदू-मुसलमान सबने एक होकर पाकिस्तान की इस नापाक हरकत की निंदा की। भारतीय मुसलमानों ने पाकिस्तान को आईना दिखाया। ये भारत की ताकत है। अब पाकिस्तान के पास कोई मसाला नहीं बचा। कुल मिलाकर पाकिस्तान की प्रॉपगेंडा मशीन हर फ्रंट पर फेल हो गई। (रजत शर्मा)

देखें: ‘आज की बात, रजत शर्मा के साथ’ 30 अप्रैल, 2025 का पूरा एपिसोड

 

Latest India News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More