May 2, 2025 3:23 am

May 2, 2025 3:23 am

Search
Close this search box.

पाकिस्तान से टेंशन के बीच राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री को किया फोन, पहलगाम मुद्दे पर चर्चा की संभावना

rajnath singh
Image Source : FILE PHOTO
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जंग के आसार हैं। इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से बात की है। दोनों के बीच पहलगाम आतंकी हमले के मुद्दे को लेकर बातचीत होने की संभावना है। इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के 7 अस्थायी सदस्यों से टेलीफोन पर बात की थी।

वॉशिंगटन डीसी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ पूरी दुनिया में गुस्सा है खासकर हिंदू समुदाय में ज्यादा नाराज़गी है। अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में यूनाइटेड हिंदू संगठन के बैनर तले कई जगहों पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। पहलगाम में मारे गए हिंदुओं को इस दौरान याद किया गया। कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस में 13 हिंदू संगठनों ने भाग लिया। अमेरिका के अलग-अलग शहरों में हिंदू संगठन के लोग इकट्ठा हुए और शांतिपूर्ण सभाएं आयोजित की। तमाम संगठनों ने एक सुर में पाकिस्तान पर सख़्त कार्रवाई की मांग की। इन्होंने दुनिया के तमाम देशों से पाकिस्तान का विरोध करने को कहा। पहलगाम जैसा बर्बर हमला दोबारा ना हो इसके लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए आवाज उठाई गई।

5 मई को पाकिस्तान के वाणिज्य दूतावास के बाहर करेंगे प्रदर्शन

इन संगठनों ने वॉशिंगटन डीसी, सैन फ्रांसिस्कोसे लेकर न्यूयॉर्क और करीब 15 अमेरिकी शहरों में प्रदर्शन किया। 5 मई को कई हिंदू संगठन पाकिस्तान के वाणिज्य दूतावास के बाहर भी प्रदर्शन करेंगे। पहलगाम में आतंकियों ने हिंदुओं को धर्म पूछकर मारा जिसे लेकर नाराजगी ज्यादा है।

Latest India News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More