May 2, 2025 2:23 am

May 2, 2025 2:23 am

Search
Close this search box.

पंजाब किंग्स की टीम के लिए आई बुरी खबर, पूरे सीजन से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

Glenn Maxwell
Image Source : GETTY
ग्लेन मैक्सवेल

आईपीएल 2025 का इस सीजन अभी काफी रोमांचक दौर से गुजर रहा है, जिसमें 10 में से 9 टीमें प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में शामिल हैं। इसी में एक नाम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस सीजन खेल रही पंजाब किंग्स की टीम का शामिल है, जिन्होंने अब तक 10 में से 6 मैच जीते हैं और प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। इसी बीच पंजाब किंग्स की टीम को एक बड़ा झटका लगा है, जिसमें उनके स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल अब पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।

उंगली में फ्रैक्चर की वजह से बाहर हुए मैक्सवेल

पंजाब किंग्स की टीम ने एक मई को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए ग्लेन मैक्सवेल के आईपीएल 2025 सीजन के बाकी बचे मैचों से बाहर होने की आधिकारिक जानकारी दी। वहीं उन्होंने मैक्सवेल की जगह किसी रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम का ऐलान नहीं किया। पंजाब किंग्स की तरफ से किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उंगली में फ्रैक्चर होने की वजह से मैक्सवेल इस बाकी बचे इस सीजन से बाहर हो गए हैं। हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 4.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था।

मैक्सवेल इस सीजन बिल्कुल भी नहीं दिखा सके अपना कमाल

ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल 2025 सीजन में प्रदर्शन देखा जाए को वह काफी निम्न स्तर का देखने को मिला जिसमें उन्होंने 6 पारियों में जहां 8 के औसत से सिर्फ 48 रन बनाए तो वहीं उनका स्ट्राइक रेट 97.95 का रहा। वहीं गेंदबाजी में मैक्सवेल 6 पारियों में 27.5 के औसत से चार विकेट लेने में जरूर कामयाब रहे। मैक्सवेल को उनके खराब प्रदर्शन के चलते कई पूर्व खिलाड़ियों की आलोचना का भी सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स की टीम अभी आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में 10 मैचों में 13 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है जिसमें वह अपना अगला मैच 4 मई को लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम के खिलाफ खेलने उतरेंगे।

ये भी पढ़ें

श्रेयस अय्यर पर BCCI ने लगाया जुर्माना, CSK के खिलाफ मैच में कर दी थी ये बड़ी गलती

IPL में 24 साल के युवा खिलाड़ी ने रचा इतिहास, बन गया इस लिस्ट में नंबर-1 प्लेयर

Latest Cricket News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More