May 1, 2025 8:26 pm

May 1, 2025 8:26 pm

Search
Close this search box.

पति ने फोन पर दिया तीन तलाक तो महिला ने दी जान, लापरवाही के आरोप में दारोगा सस्पेंड

Triple Talaq, Dowry Harassment, Suicide, Gorakhpur, Uttar Pradesh
Image Source : PTI REPRESENATIONAL
तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बावजूद इसके मामले सामने आते रहे हैं।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक महिला ने अपने पति द्वारा फोन पर ट्रिपल तलाक दिए जाने के बाद आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला के ससुराल वाले लंबे समय से दहेज के लिए उसका उत्पीड़न कर रहे थे। इस मामले में लापरवाही बरतने के लिए एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, सानिया नाम की महिला ने सोमवार शाम अपने पति सलाउद्दीन के फोन कॉल के बाद अपनी जान ले ली। मौजूदा समय में महाराष्ट्र में रह रहे सलाउद्दीन ने फोन पर सानिया को ट्रिपल तलाक दिया और कथित तौर पर गाली-गलौज भी की।

ससुराल पक्ष के 8 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सानिया 26 अप्रैल को अपने मायके गोरखपुर लौटी थी। SSP गौरव ग्रोवर ने बताया कि सानिया की मां आसिया ने चौरी चौरा थाने में दहेज उत्पीड़न की शिकायत की थी, लेकिन सब-इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। जांच में पाया गया कि सानिया थाने गई थी, लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। इस लापरवाही के लिए SSP ने सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए। पुलिस ने सानिया के पति सलाउद्दीन, उसकी सास सायरा, ननद आसिया, खुशबू, रोजी और ननदोई जिया-उल-औद्दीन व बलाउद्दीन समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

‘सानिया को दहेज के लिए बार-बार परेशान करते थे’

शिकायत के मुताबिक, सानिया की शादी 7 अगस्त 2023 को सलाउद्दीन से हुई थी। शादी में परिवार की मांग के अनुसार दहेज दिया गया, लेकिन ससुराल वाले सानिया को दहेज के लिए बार-बार परेशान करते थे। आसिया ने बताया कि सलाउद्दीन ने कुछ समय के लिए सानिया के लिए अलग रहने की व्यवस्था की, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया। सानिया अपने मायके लौट आई और अपनी छोटी बहन के फोन से सलाउद्दीन से बात करती थी। मानसिक तनाव से जूझ रही सानिया ने फोन पर ट्रिपल तलाक दिए जाने के बाद आखिरकार अपनी जान ले ली। पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है। (पीटीआई)

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More