May 1, 2025 8:07 pm

May 1, 2025 8:07 pm

Search
Close this search box.

महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, WAVES कार्यक्रम का किया उद्घाटन, जानें क्या बोले

Narendra modi waves
Image Source : INDIA TV
Waves कार्यक्रम का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी आज मुंबई के दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस ऐतिहासिक और शानदार शुरुआत के लिए मैं देश और विदेश के सभी महानुभावों को बहुत बहुत बधाई देता हूं। आप सबका अभिनंदन करता हूं। आज एक मई है। आज से 112 साल पहले 3 मई 1913, को भारत में पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र रीलीज हुई थी। इसके निर्माता दादा साहब फाल्के थे। कल ही उनकी जन्म जयंती थी। बीती एक सदी में भारतीय सिनेमा ने भारत को दुनिया के कोने-कोने में ले जाने में सफलता पाई है। रूस में राजकपूर की पॉपुलैरिटी है। 

क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, ‘6 से 7 साल पहले जब महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का अवसर आया तो 150 देशों के गायक-गायिकाओं को गांधी जी का प्रिय गीत गाने के लिए प्रेरित किया। इसका एक बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा। दुनिया एक साथ आ गई। यहां भी कई लोग बैठे हैं जिन्होंने गांधी 150 के समय अपने वीडियो बनाए थे। गांधी के विचारों को आगे बढ़ाया था। भारत और दुनियाभर के क्रिएटिव वर्ल्ड की ताकत मिलकर क्या कमाल कर सकती है, इसकी एक झलक हम तब देख चुके हैं। जैसे नया सूरज उगते  ही आकाश को रंग देता है, वैसे ही समिति अपने पहले पल से ही चमकने लगी है।’

Narendra modi waves

Image Source : INDIA TV

पीएम मोदी ने Waves का उद्घाटन किया

महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में भारत के अपनी तरह के पहलेविश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट 2025 (वेव्स)  का उद्घाटन किया। “कनेक्टिंग क्रिएटर्स, कनेक्टिंग कंट्रीज” टैगलाइन के साथ चार दिवसीय यह शिखर सम्मेलन दुनिया भर के क्रिएटर्स, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत के दिग्गजों और नीति निर्माताओं को एक साथ लाकर भारत को मीडिया, मनोरंजन और डिजिटल नवाचार के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए तैयार है। रचनात्मकता, प्रौद्योगिकी और प्रतिभा का लाभ उठाकर एक उज्जवल भविष्य को आकार देने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप, वेव्स में फिल्मों, ओटीटी, गेमिंग, कॉमिक्स, डिजिटल मीडिया, एआई, एवीजीसी-एक्सआर, प्रसारण और उभरती तकनीक को एकीकृत किया जाएगा, जिससे यह भारत के मीडिया और मनोरंजन कौशल का एक व्यापक प्रदर्शन बन जाएगा। वेव्स का लक्ष्य 2029 तक 50 बिलियन डॉलर का बाजार खोलना है, जिससे वैश्विक मनोरंजन अर्थव्यवस्था में भारत की उपस्थिति का विस्तार होगा।

Narendra modi waves

Image Source : INDIA TV

पीएम मोदी ने Waves का उद्घाटन किया

क्रिएटोस्फियर का दौरा करेंगे पीएम मोदी

इस दौरान प्रधानमंत्री क्रिएटोस्फियर का दौरा करेंगे और करीब एक साल पहले शुरू की गई 32 क्रिएट इन इंडिया चुनौतियों में से चुने गए क्रिएटर्स से बातचीत करेंगे, जिसके लिए एक लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए थे। वे भारत मंडप का भी दौरा करेंगे। वेव्स 2025 में 90 से ज्यादा देशों के लोग हिस्सा लेंगे, जिसमें 10,000 से ज्यादा प्रतिनिधि, 1,000 क्रिएटर, 300 से ज्यादा कंपनियां और 350 से ज्यादा स्टार्टअप शामिल होंगे। इस शिखर सम्मेलन में 42 पूर्ण सत्र, 39 ब्रेकआउट सत्र और 32 मास्टरक्लास होंगे, जो प्रसारण, इन्फोटेनमेंट, एवीजीसी-एक्सआर, फिल्म और डिजिटल मीडिया सहित विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे।

Narendra modi waves

Image Source : INDIA TV

पीएम मोदी ने Waves का उद्घाटन किया

केरल और आंध्र प्रदेश भी जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी 8,900 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विझिंजम अंतर्राष्ट्रीय गहरा जल बहुउद्देशीय बंदरगाह राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह देश का पहला समर्पित कंटेनर ट्रांसशिपमेंट बंदरगाह है जो विकसित भारत के एकीकृत दृष्टिकोण के तहत भारत के समुद्री क्षेत्र में किए जा रहे परिवर्तनकारी प्रगति का प्रतिनिधित्व करता है। इसके अलावा आध्र प्रदेश के अमरावती में 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More