May 1, 2025 11:24 pm

May 1, 2025 11:24 pm

Search
Close this search box.

राजधानी के फेमस ‘दिल्ली हाट बाजार’ में लगी भीषण आग, 30 दुकानें जलकर खाक

दिल्ली हाट बाजार में आग।
Image Source : PTI
दिल्ली हाट बाजार में आग।

देश की राजधानी दिल्ली में स्थित प्रसिद्ध ‘दिल्ली हाट बाजार’ में बुधवार को भयानक आग लग गई जिसमें करीब 30 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। हालांकि, एक अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। दिल्ली फायर सर्विसेज की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है। PTI के मुताबिक, आग इतनी ज्यादा थी कि इसे बुझाने के लिए दमकल की 14 गाड़ियों को मौके पर मशक्कत करनी पड़ी है।

पुलिस ने क्या बताया?

DCP साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट ने बताया, “30 अप्रैल को रात करीब 8:45 बजे दिल्ली हाट में आग लगने की सूचना पीएस सरोजिनी नगर को पीसीआर कॉल पर मिली। कॉल मिलते ही SHO पुलिस स्टाफ के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और पाया कि दिल्ली हाट के स्टेज एरिया में स्थित करीब 24 टेंडर की दुकानों में आग लग गई थी। एहतियात के तौर पर इलाके को तुरंत खाली करा दिया गया। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है। शुरुआती आकलन के मुताबिक आग में 24 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर मौजूद हैं और आग के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।”

कैसे लगी आग?

दिल्ली हाट में आग लगने को लेकर एक दुकान मालिक ने कहा- “यहां आग लगने से काफी बड़ा नुकसान हुआ है। मैंने दमकल की गाड़ियां बुलाई। आग में करीब 27 से 28 दुकानें जलकर खाक हो गईं। हम मान रहे हैं कि आग लगने की इस घटना का कारण शॉर्ट सर्किट है।”

दुकानों के नुकसान का मुआवजा मिलेगा- कपिल मिश्रा

दिल्ली हाट में आग लगने की घटना की सूचना पर दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा- “जैसे ही मुझे आग की घटना के बारे में पता चला, मैं यहां पहुंचा… करीब 26 दुकानें आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गई हैं। कारीगरों और इन दुकानों को चलाने वालों को नुकसान हुआ है। मैंने अपने अधिकारियों को नुकसान का आकलन करने को कहा है। लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि हम किसी भी कारीगर को कोई नुकसान नहीं होने देंगे। सरकार उनके साथ खड़ी है। आग के कारणों की जांच की जाएगी… दुकानों के नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। यह हमारी जिम्मेदारी है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता यह जिम्मेदारी उठाएंगी।”

ये भी पढ़ें- जातिगत जनगणना के फैसले पर ‘आप’ की प्रतिक्रिया, कहा- आतंकी हमले से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है ऐसा

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ केस दर्ज, 2 हजार करोड़ के क्लासरूम स्कैम का है आरोप

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More