May 1, 2025 6:46 pm

May 1, 2025 6:46 pm

Search
Close this search box.

डेटा पैक होने के बाद भी फोन में नहीं चल रहा इंटरनेट? तुरंत कर लें ये सेटिंग्स

Internet not working
Image Source : FILE
फोन में नहीं चल रहा इंटरनेट

कई बार ऐसा होता है, फोन में डेटा पैक होने के बाद भी इंटरनेट नहीं चलता है। आपको अपने स्मार्टफोन में कुछ सर्च करना हो, कोई वीडियो देखना हो या फिर कैब बुक करना हो और इंटरनेट न चले तो मूड खराब हो सकता है। कई स्मार्टफोन यूजर्स आए दिन इस समस्या से जूझते हैं। अगर आपके फोन का डेटा पैक खत्म नहीं हुआ है और नेटवर्क भी सही से आ रही है इसके बाद भी इंटरनेट की स्पीड कम आ रही है तो आपको समझ जाना चाहिए कि फोन में कनेक्टिविटी की कोई समस्या है। हालांकि, इस दिक्कत को आप कुछ आसान सेटिंग्स में दूर कर सकते हैं।

डेटा रोमिंग करें ऑन

कई बार आप रोमिंग वाले एरिया में होते हैं और आपके फोन में डेटा रोमिंग ऑन नहीं रहता है। ऐसे में फोन से कॉलिंग तो हो जाती है, लेकिन इंटरनेट नहीं चलता है। ऐसे में फोन की सेटिंग्स में जाएं और कनेक्टिविटी वाले ऑप्शन में जाकर डेटा रोमिंग को ऑन कर लें। अगर, डेटा रोमिंग ऑन है फिर भी ये दिक्कत आ रही है तो आपको फोन रीस्टार्ट करना चाहिए।

फोन को रीस्टार्ट करने की वजह से आपके डिवाइस की नेटवर्क कंफ्यूगरेशन रिफ्रेश हो जाती है। इस वजह से इंटरनेट में आने वाली कनेक्टिविटी की दिक्कत दूर हो सकती है। कई बार स्मार्टफोन लंबे समय तक रीस्टार्ट नहीं होने की वजह से नेटवर्क कनेक्टिविटी में दिक्कत आ सकती है। यह दिक्कत फोन के कैशे की वजह से आती है। फोन रीस्टार्ट होने पर नेटवर्क रिफ्रेश हो जाता है और नेटवर्क की समस्या दूर हो जाती है।

कैशे करें क्लियर

लैपटॉप की तरह ही स्मार्टफोन में भी कैशे (Cache) की समस्या आ सकती है। ऐस में आपको अपने स्मार्टफोन से इन्हें क्लियर करने की जरूरत हो सकती है। इसके लिए आपको समय-समय पर वेब ब्राउजर से कैशे को क्लियर करते रहें। इन सब के अलावा आपको नेटवर्क सेटिंग्स में जाकर उसे रीसेट करना होगा। इसके लिए आपको फोन की सेटिंग्स में जाना होगा। वहां आपको सिस्टम सेक्शन में जाकर नेटवर्क सेटिंग्स को चुनना होगा। नेटवर्क सेटिंग्स रीसेट होने से फोन में पहले के मुकाबले इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी।

सॉफ्टवेयर करें अपडेट

इसके अलावा स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर आप नेटवर्क मोड में जाकर 5G/4G/3G/2G को सेलेक्ट करें और यह भी चेक करें कि डेटा रोमिंग ऑन है या नहीं? ये सब चीजें चेक करने के बाद आपको यह भी देखना है कि फोन में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन है या नहीं? इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट में जाएं और लेटेस्ट वर्जन को चेक करें। इसके अलावा अगर आपको किसी ऐप को यूज करते समय इंटरनेट कनेक्टिविटी में दिक्कत आ रही है तो आप ऐप को भी अपडेट कर लें।

यह भी पढ़ें –

 

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More