
हानिया आमिर
कश्मीर की पहलगाम घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इस आतंकी हमले से पूरे देश गुस्से से खौल रहा है। भारत सरकार भी लगातार पाकिस्तान को सबक सिखाने की तैयारी में है और अलग-अलग तरीकों से पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अब पाकिस्तानी एक्टर्स पर भी भारत सरकार की गाज गिरी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के कुछ एक्टर्स का इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बैन कर दिया है। इन एक्टर्स में माहिरा खान और हानिया आमिर जैसी एक्ट्रेस शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले भारत सरकार ने पाकिस्तान के कुछ मीडिया आउटलेट्स समेत 16 यूट्यूब चैनल्स को भी भारत में बैन कर दिया था। अब इसके बाद पाकिस्तान के पॉपुलर एक्टर्स पर ये गाज गिरी है।
इन एक्टर्स के अकाउंट किए ब्लॉक
बता दें कि बुधवार को भारत सरकार ने पाकिस्तान के कई पॉपुलर एक्टर्स के अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया है। इनमें से हानिया आमिर, माहिरा खान, अली जफर, सनम सईद, बिलाल अब्बास, इकरा अजीज, इमरान अब्बास और संजय एली जैसे कलाकार शामिल हैं। अब इन कलाकारों के इंस्टाग्राम भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं। इनमें से कुछ कलाकार ऐसे हैं जो बॉलीवुड में सक्रिय रहे हैं और करोड़ों रुपयों की कमाई कर चुके हैं। हानिया आमिर का तो बॉलीवुड रैपर बादशाह के साथ अफेयर की भी खबरें सामने आई थीं। हालांकि बाद में दोनों ने इन अफेयर्स की खबरों पर विराम लगा दिया था। इसके साथ ही माहिरा खान बॉलीवुड में फिल्में कर चुकी हैं और करोड़ों रुपया कूट चुकी हैं। इसके साथ ही अली जफर भी बॉलीवुड में बतौर हीरो कुछ फिल्मों में काम कर चुके हैं। लेकिन अब इन कलाकारों को इंस्टाग्राम भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं।
पाकिस्तान को सबक सिखाने के मूड में है भारत
बता दें कि 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से पूरा भारत गुस्से से उबल रहा है और आतंकवाद को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान को इसका सबक सिखाना चाहता है। पाकिस्तान के कलाकारों पर पहले ही बैन लगा दिया है। इसके साथ ही हाल ही में भारत सरकार ने पाकिस्तान के कुल 16 से ज्यादा यूट्यूब चैन्स को भी बैन कर दिया है। साथ ही कुछ मीडिया ऑर्गनाइजेशन्स को भी पाकिस्तान से बाहर भारत में नहीं देखा जा सकता है। अब भारत इस आतंकी हमले के सबक सिखाने के मूड में नजर आ रहा है।
