
Image Source : Instagram
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दर्जनों फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। फिल्मी दुनिया के सबसे धाकड़ एक्टर्स में गिने जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी के कई किरदार लोगों के जहन में बसे हैं। शोहरत के इस खास मुकाम पर पहुंचने के बाद भी नवाजुद्दीन अपना शर्मीला स्वभाव नहीं छोड़ पाए हैं। शूटिंग सेट पर अक्सर ही बैकग्राउंड में किसी कोने में बैठने वाले नवाजुद्दीन ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में इसको लेकर बात की है। जिसमें नवाजुद्दीन ने बताया कि उन्हें कोने में बैठकर लोगों को ऑव्जर्व करना पसंद है। नवाजुद्दीन ने हाल ही में पीटीआई को इंटरव्यू में अपने स्वभाव को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं।

Image Source : Instagram
बीते कुछ समय पहले मनोज बाजपेयी ने भी इसको लेकर बात की थी। कपिल शर्मा के शो में पहुंचे मनोज बाजपेयी ने बताया था कि नवाजुद्दीन की सबसे अच्छी क्वालिटी है कि जब सब लोग सेट पर होते हैं तो नवाज पीछे कहीं किसी कोने में अपनी जगह ढूंढ लेता है और वहीं शांति से बैठा रहता है। उसका पता ही नहीं चलता कि है कि नहीं। नवाजुद्दीन ने भी हाल ही में पीटीआई को दिए इंटरव्यू में इसको लेकर बात की है।

Image Source : Instagram
नवाजुद्दीन ने बताया, ‘खुद को प्रजेंटेशन करने योग्य बनाना और दूसरों से अलग दिखना मेरे लिए एक कठिन काम है। अगर मैं ऐसा कर पाता, तो मैं कुछ और होता। लेकिन मुझे अच्छा लगता है जब मैं एक कोने में बैठता हूं और कोई मेरी तरफ नहीं देखता। मैं दूसरे लोगों को देखता हूं… मैं लोगों को बहुत ध्यान से देखता हूं।’

Image Source : Instagram
साल 2012 में आई फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में अपने दमदार किरदार से लाइम लाइट में आए थे। इसके बाद से नवाजुद्दीन बॉलीवुड के धाकड़ एक्टर्स में गिने जाने लगे। अब तक दर्जनों फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुके नवाजुद्दीन अब बतौर हीरो भी खूब वाहवाही बटोरते हैं।

Image Source : Instagram
अब नवाजुद्दीन स्क्रीन पर सिविल सर्वेंट ‘कास्टाओ’ के किरदार में नजर आ रहे हैं। जी-5 पर रिलीज हुई ये फिल्म सेजल शाह ने डायरेक्ट की है। फिल्म की कहानी भावेश मंडालिया और मेघना श्रीवास्तव ने लिखी है। फिल्म में नवाज के साथ प्रिया बापट और हुसैन दलाल लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

Image Source : Instagram
फिल्म जी-5 पर रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर नवाजुद्दीन के फैन्स भी काफी उत्साहित हैं। इन दिनों नवाजुद्दीन अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में नवाजुद्दीन ने हाल ही में पीटीआई से बातचीत कर अपनी पर्सनालिटी के बारे में भी बताया है।
