
हाउसफुल-5
बॉलीवुड की सबसे सुपरहिट फिल्मी सीरीज में गिनी जाने वाली हाउसफुल की अब पांचवीं किश्त का इंतजार है। करीब 18 बड़े फिल्मी सितारों से सजी हाउसफुल-5 का हाल ही में टीजर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार से लेकर अभिषेक बच्चन तक का कॉमिक अंदाज देखने को मिला है। लेकिन सबसे खास है नाना पाटेकर का किरदार। टीजर में नाना पाटेकर ने धमाकेदार रोल किया है जिसका दम भी स्क्रीन पर देखने को मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो हाउसफुल-5 के मेकर्स ने 375 करोड़ रुपयों का दांव फिल्म पर खेला है। अब इसी साल 6 जून को रिलीज हो रही ये फिल्म सुर्खियों में है।
10 से ज्यादा सुपरस्टार्स आएंगे नजर
बता दें कि हाउसफुल-5 में बॉलीवुड के 10 से ज्यादा सुपरस्टार नजर आने वाले हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, चित्रांगदा सेन, संजय दत्त, कृति सैनन, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, जॉन अब्राहम, फरदीन खान, अर्जुन कपूर समेत कुल 2 दर्जन से ज्यादा नामी एक्टर्स स्क्रीन पर कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आने वाले हैं। फिल्म को तरुण मंसुखानी ने डायरेक्ट किया है। हाउसफुल के फैन्स पांचवीं किस्त के साथ एक मजेदार सफर का गवाह बनने के लिए तैयार हैं। फिल्म का टीजर भी बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म को लेकर एक फैन ने लिखा, ‘संगीत – यो यो गायक – यो यो गीत – यो यो और अल्फाज अक्षय कुमार के साथ।’
अब तक की सबसे बड़ी हिट फ्रेंचाइजी रही हाउसफुल
बता दें कि साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘हाउसफुल’ सुपरहिट रही थी। इस फिल्म को साजिद खान ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रितेश देशमुख, अर्जुन रामपाल और लारा दत्ता जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था और बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रही थी। इसके बाद मेकर्स ने फिल्म के धड़ाधड़ पार्ट बनाए और कमाई भी कर डाली। अब तक फिल्म के 4 पार्ट्स रिलीज हो चुके हैं। अब इस फिल्म सीरीज की पांचवीं किश्त भी जून में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म को लेकर फैन्स भी काफी उत्साहित नजर आने वाले हैं।
