May 1, 2025 9:29 am

May 1, 2025 9:29 am

Search
Close this search box.

अयोध्या: हनुमानगढ़ी में 300 साल बाद टूटी पुरानी परंपरा, मंदिर से बाहर निकले पीठ के महंत

PREM DAS
Image Source : PTI/FILE
पीठाधीश महंत प्रेम दास

अयोध्या: यूपी के अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी में 300 साल बाद एक परंपरा टूटी है और पीठ के पीठाधीश महंत प्रेम दास, मंदिर से बाहर निकले हैं। अक्षय तृतीया के मौके पर महंत ने ये फैसला लिया और मंदिर परिसर से बाहर निकले। 300 सालों से ज्यादा समय में पहली बार ऐसा हुआ है कि हनुमानगढ़ी के महंत, मंदिर से बाहर आए हैं। 

महंत प्रेम दास जब मंदिर से बाहर निकले तो नए बने राम मंदिर की ओर जाते समय एक शाही जुलूस भी निकाला गया। इसमें महंत के तमाम शिष्य, नागा और अन्य श्रद्धालु शामिल हुए। बता दें कि पहले के महंत ने ये परंपरा शुरू की थी कि महंत अपने जीवन के दौरान हनुमानगढ़ी परिसर छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। 

हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास ने क्या बताया?

हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास ने बताया, ‘इस परंपरा का 1737 से (288 साल) पालन किया जाता रहा है। महंत की भूमिका स्वयं को भगवान हनुमान को समर्पित करने की है। एक बार पीठ पर विराजमान होने के बाद वह इस मंदिर परिसर में ही जीता और मरता है। उसका शरीर मृत्यु के बाद ही यह परिसर छोड़ सकता है।’

संजय दास ने कहा, ‘यहां तक कि दीवानी मामले में भी अदालतों ने इस परंपरा का सम्मान किया है। आवश्यकता पड़ने पर इस अखाड़े का प्रतिनिधि अदालत में पेश होता है। वास्तव में, 1980 के दशक में अदालत ने महंत का बयान दर्ज करने के लिए हनुमानगढ़ी के भीतर सुनवाई की थी।’

दरअसल महंत प्रेम दास की राम मंदिर में जाने की इच्छा थी। निर्वाणी अखाड़ा के पंच परमेश्वर ने उनकी इस इच्छा का मान रखा और जीवन में एक बार बाहर निकलने की अनुमति दी। बता दें कि हनुमानगढ़ी, अयोध्या में हनुमानजी का सबसे सिद्ध मंदिर माना जाता है। मान्यता है कि राम मंदिर जाने से पहले इस मंदिर में आकर हनुमान जी के दर्शन जरूर करने चाहिए। (इनपुट: भाषा)

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More