
कान पकड़कर माफी मांगता नजर आया इनामी बदमाश
राजस्थान के सीकर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पांच महीने से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश रविंद्र कटेवा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। रविंद्र ‘कटेवा आरके ग्रुप 0056’ का मुख्य सरगना और ‘5600 ग्रुप’ का सहयोगी है, जो जमीनों पर अवैध कब्जे, जानलेवा हमले और अपहरण जैसी गंभीर आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है।
गुजरात सहित कई राज्यों में काटी फरारी
पुलिस के अनुसार, रविंद्र कटेवा गुजरात, दिल्ली, असम और हिमाचल जैसे राज्यों में फरारी काट रहा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा था और दिल्ली के एक गांव में छोटे कमरे में छिपकर रह रहा था। सीकर पुलिस को ह्यूमन इंटेलिजेंस और मुखबिर के जरिए सूचना मिली, जिसके आधार पर डीएसटी टीम दिल्ली पहुंची और कार्रवाई करते हुए कटेवा को धर दबोचा।
लाखों की लूट और किडनैपिंग में था शामिल
रविंद्र कटेवा पर कई संगीन मामले पहले से ही दर्ज हैं। घटना 25 नवंबर की है, जब भादवासी निवासी श्रवण कुमार ने रिपोर्ट दी कि वह एक शादी समारोह से लौट रहा था। इसी दौरान लक्ष्मण का बास के पास बदमाशों ने उनकी फॉरच्यूनर गाड़ी को घेरकर तोड़ दिया और खाई में फेंक दिया। आरोपियों ने सुरेश नामक व्यक्ति का अपहरण कर मारपीट की और उसे धमकाया। रविंद्र कटेवा ने उस पर पिस्टल से फायर भी किया। वारदात में करीब 8.85 लाख रुपये भी लूट लिए गए थे।
दिल्ली से पकड़कर लाया, रास्ते में भागने की कोशिश
पुलिस टीम आरोपी को लेकर सीकर लौट रही थी, तभी रघुनाथगढ़ के पास टॉयलेट का बहाना बनाकर कटेवा ने एक सिपाही को धक्का देकर भागने की कोशिश की। हालांकि, इंस्पेक्टर सुनील जांगिड़ और टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे फिर से पकड़ लिया। इस दौरान पत्थरों पर गिरने से आरोपी घायल भी हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पर पहले से करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं और उसकी गिरफ्तारी से जिले में गैंग गतिविधियों पर लगाम लगने की उम्मीद है।
क्या है ‘कटेवा आरके ग्रुप 0056’ गैंग
बता दें कि ‘कटेवा आरके ग्रुप 0056’ गैंग अपराधियों का गैंग है। इस गैंग का मुखिया रविंद्र कटेवा है, जोकि हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। यह गैंग अवैध कब्जे, जानलेवा हमले और अपहरण जैसी गंभीर आपराधिक वारदातों को अंजाम देता है।
रिपोर्ट- अमित शर्मा, सीकर
