
एक सेटिंग को बदलकर आप लोकेशन ट्रैकिंग को ऑफ कर सकते हैं।
स्मार्टफोन आज के समय में बेहद जरूरी गैजेट बन चुका है। यह न केवल लोगों से कनेक्ट रहने में मदद करता है बल्कि डेली रूटीन के कई सारे काम में भी इससे बड़ी हेल्प मिलती है। इसके साथ ही एंटरटेनमेंट के लिए यह एक प्रमुख जरिया बन चुका है। अब जब यह इतना जरूरी डिवाइस हो चुका है तो इस पर स्कैमर्स और हैकर्स की भी लगातार नजर रहती है। आए दिन हमें ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम के मामले सुनने में आते हैं। ऐसे में हमें इसे बेहद सावधानी से इस्तेमाल करने की जरूरत है।
क्या आपको मालूम है कि स्मार्टफोन की मदद से कोई भी हमारी लोकेशन को ट्रैक कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो इससे आपकी प्राइवेस ब्रीच हो सकती है और साथ ही आपको नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए यह जानना बेहद जरूरी है कि कहीं कोई हमारी लोकेशन को ट्रैक तो नहीं कर रहा। आपको बता दें कि आप आसानी से इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपकी लोकेशन को ट्रैक तो नहीं किया जा रहा?
लोकेशन ट्रैकिंग का ऐसे लगाए पता
हमारे स्मार्टफोन में हमारी पर्सनल डिटेल्स होने के साथ ही हमारी बैंकिंग डिटेल्स भी होती है। इसलिए हमें सावधानी से स्मार्टफोन को यूज करना चाहिए। आपको बता दें कि लोकेशन के बारे में जानकारी लेने के लिए आपको स्मार्टफोन की सेटिंग पर जाना होगा। अब आपको स्क्रॉल करके नीचे की तरफ Google के ऑप्शन पर आना होगा। अगर आपको गूगल का ऑप्शन नहीं मिलता तो उसे सर्च कर लीजिए।
अब आपको गूगल के ऑप्शन पर टैप करना होगा। अब नेक्स्ट स्टेप में आपको अकाउंट के ऑप्शन पर टैप करना होगा। गूगल अकाउंट पर पहुंचने के बाद आपको Manage Your Google Account के ऑप्शन पर जाना होगा। Google Account में आपको People and Sharing का ऑप्शन मिलेगा। इस पर टैप करके आपको उन लोगों की लिस्ट मिल जाएगी जिनसे आपने अपनी लोकेशन शेयर की होगी। यहीं से आप लोकेशन शेयरिंग को डिसेबल कर सकते हैं।
ऐप के लोकेशन एक्सेस की भी मिलेगी जानकारी
इसके साथ ही आप इस बात की जानकारी भी ले सकते हैं कि फोन में कौन सी ऐप्लिकेशन आपके लोकेशन को ट्रैक कर रही है। इसके लिए आपको सेटिंग के ऑप्शन पर जाना होगा अब आपको लोकेशन के ऑप्शन पर टैप करना होगा। इसके बाद आपको App Permissions पर पर जाना होगा। यहां से आप पता लगा सकते हैं कि किस ऐप ने आपके लोकेशन की एक्सेस ले रखी है।
