May 5, 2025 12:46 pm

May 5, 2025 12:46 pm

Search
Close this search box.

पहलगाम हमले के विरोध में ‘बंद’ हुआ यूपी का यह जिला, स्कूल, कोचिंग, बाजार समेत नहीं खुलेंगे अन्य संस्थान

aligarh band
Image Source : WIKIPEDIA
आज स्कूल, कोचिंग समेत बाजार से सभी संस्थान, दुकान रहेंगे बंद।

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है। इसी सिलसिले में यूपी के एक जिले में भी आज पूर्ण बंद का ऐलान कर दिया गया है। बीत दिन शहर के सभी व्यापारी संगठनों सहित कोचिंग एसोसिएशन, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन,टैक्स बार व अन्य संगठनों ने एकजुटता के साथ बंद के समर्थन में अपील की थी। बीते दिन व्यापारी नेता ने स्पीकर के माध्यम से बंद की अपील की।

कई एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने की थी मीटिंग

बंद के प्रति जागरुक करने के लिए यूपी उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल, अलीगढ़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल, संयुक्त व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, अलीगढ़ व्यापारिक संघर्ष समिति, एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट कोचिंग इंस्टीट्यूट, पब्लिक स्कूल डेवलपमेंट सोसायटी समेत अन्य संगठनों ने 26 अप्रैल को बैठक की थी। इसके बाद 27 अप्रैल को कई व्यापारी नेता शहर के बाजार में व्यापारी और दुकानदारों से अपने दुकान बंद रखने की अपील करते हुए नजर आए।

स्कूल से लेकर बुक स्टोर तक सब रहेंगे बंद

बाजार के अलावा, अलीगढ़ कोल्ड स्टोरेज ऑनर एसोसिएशन और बुक स्टोर आदि के व्यापारियों ने भी बंद का समर्थन किया। जानकारी के मुताबिक,हिंदु युवा वाहिनी आज सोमवार को एक पदयात्रा का आयोजन करेगी। व्यापारियों ने कहा कि इस समय देश को एक साथ रहने की जरूरत है, ऐसे में सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है।

जानकारी दे दें कि शनिवार को मेरठ में भी पहलगाम हमले के विरोध में बंद बुलाया गया था जिसके फलस्वरूप सभी संस्थान बंद थे।

पहलगाम में गई थी 27 पर्यटकों की जान

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम की बैसारन घाटी में 4-5 आतंकियों ने 27 पर्यटकों को गोलियों से भून दिया। साथ ही मरने से पहले उनके धर्म पूछकर उन्हें गोलियां मारी। इस घटना के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन देखने को मिले। वहीं, भारत सरकार ने इस घटना के विरोध स्वरूप सिंधु जल संधि को निरस्त कर दिया, इससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।

ये भी पढ़ें:

दिल्ली के सभी स्कूलों के लिए जरूरी सूचना, शिक्षा निदेशालय ने जारी किया नोटिस; पढ़ें डिटेल

NEET परीक्षा से पहले NTA ने लॉन्च किया एक प्लेटफॉर्म, कैंडिडेट्स कर सकेंगे शिकायत 

Latest Education News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More