
आतंकियों के घर जमींदोज
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना लगातार कार्रवाई कर रही है। भारतीय सेना अब तक नौ आतंकियों के घर ब्लास्ट में उड़ा चुकी है। इसके साथ ही 14 आतंकियों की हिटलिस्ट जारी की गई है और अनंतनाग में 175 संदिग्ध डिटेन किए गए हैं। आतंकियों की तलाश में डोर टू डोर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और 1000 से ज्यादा ओवर ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया गया है। कुलगाम में आतंकियों के ‘फॉक्स होल’ का भंडाफोड़ किया गया है और एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया है। बांदीपुरा एनकाउंटर में मारे गए आतंकी की पहचान आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के अल्ताफ लाल्ली के रूप में हुई है।
24 अप्रैल को कुलगाम जिले के तंगमर्ग इलाके में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स (RR), पैरा कमांडो यूनिट, और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन में पाकिस्तानी आतंकियों के एक अत्याधुनिक ‘फॉक्स होल’ (छिपने का गड्ढा) का भंडाफोड़ किया था। 48 घंटे लंबे सघन ऑपरेशन में सैनिकों को करीब छह फीट गहरा और आठ फीट चौड़ा गड्ढा मिला था, जिसमें आतंकियों ने लंबे समय तक टिकने की व्यवस्था कर रखी थी। यहां पर आतंकियों ने गैस सिलेंडर, सोलर लाइट, हथियार और अन्य जरूरी सामान छिपा रखा था।
हथियार बरामद
अजास क्षेत्र में जांच के दौरान दो संदिग्धों- रईस अहमद डार और मोहम्मद शफी डार को हिरासत में लिया गया था। इनकी तलाशी में एक चीनी हैंड ग्रेनेड, एक 7.62 एमएम मैगजीन और 30 राउंड 7.62 एमएम के जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
{img-44376}
इन आतंकियों के घर जमींदोज
- शुक्रवार सुबह दो आतंकियों के मकानों को ध्वस्त किया गया था। पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी आसिफ शेख आदिल के घर को शुक्रवार को ब्लास्ट में उड़ा दिया गया। पुलवामा जिले के अवंतीपोर के त्राल इलाके के मोंघामा में हुए धमाके में आतंकवादी आसिफ शेख का घर नष्ट हो गया। पहलगाम आतंकी हमले में आसिख शेख का नाम सामने आया है।
- शुक्रवार की ही सुबह एक दूसरे धमाके में आतंकवादी आदिल गुरी के घर को भी ध्वस्त कर दिया गया जो लश्कर ए तैयबा का आतंकवादी था।
- शुक्रवार को ही पुलवामा में लश्कर आतंकी एहसान अहमद शेख का घर गिरा दिया गया था। यह आतंकी जून 2023 से ही एक्टिव था। उसने पुलवामा में दो मंजिला मकान बना रखा था, जिसे ध्वस्त कर दिया गया। लश्कर ए तैयबा के ही आतंकी हारीस अहमद के पुलवामा के कांचीपोरा में स्थित मकान को धमाके में उड़ा दिया गया। वह साल 2023 से ही एक्टिव था।
- शनिवार को कुपवाड़ा जिले के नारिकूट कलारूस सीमा क्षेत्र में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर फारूक तीदवा का घर ध्वस्त कर दिया गया।
- अदनान सफी डार पुत्र मोहम्मद शफी डार जो शोपियां जिले का एक और सक्रिय आतंकवादी है और 2024 से लश्कर और टीआरएफ के लिए संयुक्त रूप से काम कर रहा है, उसका घर भी ध्वस्त कर दिया गया है।
- पुलवामा के त्राल में सक्रिय आतंकवादी आमिर नजीर वानी पुत्र नजीर अहमद वानी का घर विस्फोट में ध्वस्त कर दिया गया।
- बांदीपोरा में रात को आतंकवादी जमील अहमद शीर गोजरी पुत्र अब्दुल अहद शीर गोजरी का घर एक विस्फोट में ध्वस्त कर दिया गया। वह 2016 से एक सक्रिय आतंकवादी है।
- इसके अलावा भी एक आतंकी का गर सेना ने नष्ट किया है।
