May 1, 2025 6:25 pm

May 1, 2025 6:25 pm

Search
Close this search box.

यूपी वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, एक मई तक झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें कहां कहां बरसेंगे बादल

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
Image Source : FILE PHOTO
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम

गर्मी और लू के थपेड़े झेल रहे यूपी के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मौसम विभाग ने बताया है कि रविवार, 27 अप्रैल से उत्तर प्रदेश का मौसम बदलने लगेगा। विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से 27 अप्रैल से 1 मई तक बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कहा गया है कि इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। इसके साथ ही बादल गरजने, बिजली गिरने और वज्रपात के भी आसार है। अगले 5 दिनों के दौरान यूपी के न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के आसार हैं। पश्चिमी यूपी में 29 अप्रैल से 1 मई तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही तेज झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं।

कैसा रहेगा मौसम, देखें वीडियो

जानें कहां कहां बरसेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में 28 से 30 अप्रैल के बीच बारिश की प्रबल संभावना है। आजमगढ़ में 28 अप्रैल को तेज हवाएं और बारिश का अनुमान है। अयोध्या में 28 अप्रैल को बारिश की संभावना है। बलिया और देवरिया में भी 27 और 28 अप्रैल को बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश संभव 27 से 29 अप्रैल के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवाएं (40-60 किमी प्रति घंटा) और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है। मौसम में इस बदलाव से गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

राजधानी लखनऊ में अगले तीन-चार दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट आने के आसार हैं। बदले हुए मौसम में पारा गिरेगा और लोगों को राहत मिलेगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के विभिन्न इलाकों में तेज हवाओं संग रुक-रुक कर बूंदाबांदी की परिस्थितियां बनेंगी और लोगों को राहत महसूस होगी। 

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More