May 1, 2025 6:23 pm

May 1, 2025 6:23 pm

Search
Close this search box.

आतंकी हमले के बावजूद पहलगाम घूमने आ रहे पर्यटक, इन 4 लोगों के बयान सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

Pahalgam
Image Source : ANI
पहलगाम में आतंकी हमले के बावजूद घूम रहे पर्यटक

पहलगाम: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हालही में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। आतंकियों ने पर्यटकों को अपना निशाना बनाया था। इसके बावजूद पहलगाम में पर्यटकों का आना जारी है और वह यहां घूमने का लुफ्त उठा रहे हैं। 

क्रोएशिया से आए पर्यटकों का सामने आया बयान

क्रोएशिया से आए एक पर्यटक ने कहा, ‘मुझे यहां (पहलगाम) बहुत अच्छा लगा। मैंने यहां बहुत सारे दोस्त बनाए। लोग बहुत स्वागत करने वाले हैं। ऐसा कुछ सुनना आसान नहीं है। मुझे कोई डर नहीं लगा। मुझे असहज महसूस नहीं हुआ। ऐसा कुछ नियमित रूप से नहीं होता है, यह कभी-कभार होता है और यह हर जगह होता है। दुनिया में कहीं भी सुरक्षित जगह नहीं है।’

क्रोएशिया से आए एक और पर्यटक ने कहा, ‘मैं कश्मीर में 10वीं बार आया हूं और हर बार यह शानदार रहा है। मेरे लिए कश्मीर दुनिया में नंबर 1 डेस्टिनेशन है। मेरा समूह बहुत खुश है। मैं क्रोएशिया और सर्बिया से लोगों को लेकर आया हूं और वे बहुत खुश हैं। मुझे पूरी तरह से सुरक्षित महसूस हुआ। कोई समस्या नहीं है।’

क्रोएशिया से आए एक और पर्यटक ने कहा, ‘हम यहां 3-4 दिनों से हैं और हम बहुत सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। आपका देश बहुत सुंदर है, और हमें कोई समस्या नहीं हुई। कश्मीर सुंदर और सुरक्षित है।  लोग बहुत दयालु हैं। सब कुछ बहुत अलग है। हम 13 लोगों का एक समूह हैं। हमने कश्मीर पहुंचने से एक दिन पहले इस घटना के बारे में सुना। हम फिर भी यहां आ गए। हम सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।’

सूरत से आए पर्यटक ने कही ये बात

गुजरात के सूरत से आए पर्यटक मोहम्मद अनस ने कहा, ‘हमें कश्मीर में रहना अच्छा लगता है। हमें अपने उन साथी पर्यटकों के लिए दुख है, जिन्होंने आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवा दी। पहलगाम में सामान्य कामकाज चल रहा है। चिंता की कोई बात नहीं है। सेना, सरकार और स्थानीय लोग हमारे साथ हैं और हमारी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं। घटना के बाद हम डर गए थे, हम तुरंत वहां से चले जाना चाहते थे, लेकिन स्थानीय लोगों और सेना ने हमारा हौसला बढ़ाया और हम अपनी यात्रा जारी रखने में सफल रहे।’

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More