
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और मंत्री बावनकुले
पुणे: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, ‘‘बावनकुले यदि चाहें तो मुझे 100 साल तक सीएम पद पर बनाए रख सकते हैं। फडणवीस ने कहा, वह मेरा भला चाहते हैं, लेकिन राजनीति में बसकी भूमिकाएं बदलती रहती हैं। सबकी भूमिकाएं बदलना चाहिए, क्योंकि कोई भी व्यक्ति लंबे समय तक एक पद पर नहीं रहता, इसलिए जब समय आएगा तो मेरी भूमिका भी बदल जाएगी।’’ बता दें कि राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री बावनकुले ने शुक्रवार को कहा था कि फडणवीस महाराष्ट्र के अब तक के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री हैं और वे 2034 तक मुख्यमंत्री रहेंगे।
बावनकुले ने कही थी ये बात..
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान ऐसे समय आया है जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने एक दिन पहले ही कहा था कि फडणवीस 2034 तक अपने पद पर बने रहेंगे। बावनकुले ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि फडणवीस 2034 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और ‘विकसित महाराष्ट्र’ के सपने को साकार करेंगे। फडणवीस ने महाराष्ट्र के विकास के लिए एक ठोस रोडमैप तैयार किया है, जिसे पूरा करने के लिए अगले 9 साल तक उनका नेतृत्व आवश्यक है। वे अबतक के सबसे सफल सीएम हैं।
शिंदे के बाद क्या बोले रामदास कदम
बावनकुले के इस बयान पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे से जब सवाल किया गया तो उन्होंने संक्षेप में कहा था, “शुभकामनाएं।” इसके साथ ही शिवसेना नेता रामदास कदम ने कहा, “अगर फडणवीस 2080 तक भी मुख्यमंत्री रहते हैं, तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। हमारी शुभकामनाएं फडणवीस, बावनकुले और एकनाथ शिंदे, तीनों के साथ हैं। हम सब एकजुट हैं, कोई भी व्यक्ति हमारे बीच दरार पैदा नहीं कर सकता।”
