May 2, 2025 8:18 pm

May 2, 2025 8:18 pm

Search
Close this search box.

इस गेंदबाज के सामने फूल जाते हैं ग्लेन मैक्सवेल के हाथ-पांव, 8 पारियों में 5 बार भेज चुका है पवेलियन

Glenn Maxwell
Image Source : PTI
ग्लेन मैक्सवेल

IPL 2025 में पंजाब किंग्स ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम ने 9 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें 5 में जीत मिली है। 26 अप्रैल को KKR के खिलाफ मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था, ऐसे में दोनों टीमों एक-एक अंक बांटना पड़ा। पंजाब किंग्स की टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में 11 अंकों के साथ चौथे नंबर है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए पंजाब किंग्स के लिए यहां से हर एक मैच में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी होगा।

KKR के खिलाफ भी सस्ते में आउट हुए ग्लेन मैक्सवेल

पंजाब किंग्स के लगभग सभी खिलाड़ियों ने इस सीजन अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन टीम में एक प्लेयर ऐसा है जिसका बल्ला अब तक खामोश रहा है और उनका खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बन गया है। वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ग्लेन मैक्सवेल हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में भी मैक्सवेल वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हो गए। इस मैच में वो सिर्फ 7 रन बना पाए।

वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ नहीं चलता है मैक्सवेल का बल्ला

आंकड़ें तो ये बताते हैं कि, जब भी मैक्सवेल का बल्ला वरुण चक्रवर्ती के सामने नहीं चलता है। आईपीएल में 8 पारियों में ग्लेन मैक्सवेल ने वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ 33 गेंदों में 50 रन बनाए हैं। इस दौरान वरुण ने उनको 5 बार पवेलियन का रास्ता का दिखाया है। वरुण के खिलाफ बैटिंग के दौरान मैक्सवेल का औसत महज 10 का रहा है। ऐसे में इन आंकड़ों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि, वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ मैक्सवेल का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चलता है।

आईपीएल 2025 में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं ग्लेन मैक्सवेल

आईपील 2025 की बात करें तो मैक्सवेल अब तक सात मैच इस सीजन खेले हैं। 7 मैचों की 6 पारियों में उनके बल्ले से 50 रन भी नहीं निकले हैं। वह अब तक सिर्फ 48 रन बना पाए हैं। कुछ मैचों के लिए उनको ड्रॉप भी कर दिया गया था, लेकिन पंजाब किंग्स ने फिर से उनको मौका दिया। लेकिन यहां वे फिर से फेल रहे। अब देखना ये है कि पंजाब किंग्स की मैनेजमेंट अगले मैचों में भी ग्लेन मैक्सवेल को मौका देती या नहीं।

यह भी पढ़ें

MI vs LSG Aaj Ka Match Kaun Jitega: मुंबई या लखनऊ किस टीम का पलड़ा भारी, जानें आंकड़ों में कौन आगे

KKR vs PBKS: बारिश के कारण मैच रद्द होने पर बदली पाइंट्स टेबल, जानें कौन सी टीम किस नंबर पर

Latest Cricket News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More