
प्रतीकात्मक फोटो
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम को बीते कल यानी 25 अप्रैल 2025 को जारी कर दिया गया है। यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा में कुल 90.11 प्रतिशथ छात्र-छात्राओं ने सफलता पाई। वहीं, 12वीं कक्षा में कुल 81.15 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की। लेकिन कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होंगे जो अपने परिणाम से सेटिसफाई नहीं होंगे। ऐसे में जो छात्र-छात्राएं अपने परिणाम(हाईस्कूल और इंटरमीडिएट) से असंतुष्ट हैं, वे सभी स्क्रूटनी (सन्निरीक्षा) के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्र-छात्राएं ऐसा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।
आवेदन करने की लास्ट डेट
जानकारी दे दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं स्क्रूटनी (सन्निरीक्षा) के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 मई है। दूसरी भाषा में कहें तो बोर्ड ने आंसर कॉपियों की सन्निरीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 19 मई निर्धारित की है।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले छात्र-छात्राएं माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं की सन्निरीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन- परीक्षा वर्ष 2025के प्रदर्शित बटन पर क्लिक करें
- फिर एक नया पेज खुलेगा जिसमें नीचे हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं की सन्निरीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन परीक्षा वर्ष 2025 लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
- इसके बाद हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2025 के लिये स्क्रूटिनी हेतु आवेदन सम्बन्धी विवरण (यथा अनुक्रमांक, जन्मतिथि, विद्यालय कोड) भरें।
- अब परीक्षार्थी का पूरा विवरण प्रदर्शित होगा (यथा नाम, माता-पिता का नाम, अनुक्रमांक, जन्मतिथि विद्यालय कोड)।
- इसके बाद नीचे स्क्रॉल करने के उपरान्त विषय जिनकी लिखित परीक्षा अथवा प्रयोगात्मक दोनों परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटिनी करानी हो का चयन करें।
- विषय चयन के बाद सन्निरीक्षा शुल्क को ट्रेजरी में परीषद के मद में जमा कराए जाने का विवरण (यथा जमा की गयी धनराशि, चालान संख्या, ट्रेजरी में शुल्क जमा करने की तिथि, ट्रेजरी बैंक का नाम जहां शुल्क जमा किया है) को भरें।
- चालान का स्कैन कॉपी अपलोड करें (यथा निर्धारित फॉर्मेट एवं साइज में)।
- इसके बाद सेव स्क्रुटनी एप्लीकेशन पर क्लिक करें।
- इसके बाद भरे हुए आवेदन को डाउनलोड कर एक प्रिंट ले लें।
- इसके बाद उसे उपरोक्तानुसार जमा किये गये ट्रेजरी चालान की मूल प्रति के साथ सम्बन्धित क्षेत्रीय कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड डाक से निर्धारित तिथि से पूर्व प्रेषित अवश्य कर दें।
