May 2, 2025 8:52 pm

May 2, 2025 8:52 pm

Search
Close this search box.

कौन ऋतिक, कौन टाइगर? गोविंदा के बेटे के मक्खन जैसे डांस मूव्ज पर फिसला फैंस का दिल

Govinda
Image Source : INSTAGRAM
पापा गोविंदा के साथ यशवर्धन आहूजा

गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। पिछले दिनों यशवर्धन रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के साथ अपने एक डांस वीडियो से धूम मचाते दिखे, जिसमें दोनों अपने मम्मी-पापा के हिट सॉन्ग ‘अंखियों से गोली मारे’ पर दर्शकों को घायल करते दिखे। अब यशवर्धन एक बार फिर अपने एक डांस वीडियो को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस वीडियो में यशवर्धन, सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के हिट सॉन्ग ‘चलेया’ पर मक्खन जैसे डांस मूव्ज दिखा रहे हैं। यशवर्धन के इस डांस वीडियो को देखने के बाद फैंस ने ये तक पूछना शुरू कर दिया है कि आखिर अभी तक यशवर्धन को लॉन्च क्यों नहीं किया गया?

यशवर्धन के डांस के कायल हुए फैन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यशवर्धन का डांस वीडियो मूल रूप से 2023 में शूट किया गया था, लेकिन अब जाकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि डांस के मामले में यशवर्धन ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को भी टक्कर दे रहे हैं, जिन्हें इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन डांसर्स में गिना जाता है। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए यशवर्धन की डांसिंग स्क्लिस की तारीफ की।

वीडियो पर यूजर्स के कमेंट

वीडियो में यशवर्धन का डांस देखकर साफ लग रहा है कि उन्हें अपने पिता गोविंदा से डांस विरासत में मिला है। अरिजीत सिंह और शिल्पा राव के सॉन्ग  ‘चलेया’ में यशवर्धन के मूव्ज देखकर फैंस का कहना है कि वह ऐसे लचक रहे हैं जैसे उनके शरीर में हड्डी ही ना हो। लोग उनके डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा  – ‘ये अपने पापा के नक्श-ए-कदम पर हैं। इनकी फिल्म का इंतजार है।’ एक अन्य ने लिखा- ‘उफ्फ… तुम तो फायर हो मैन।’ एक और यूजर लिखता है- ‘लगता है गोविंदा का कमबैक होने वाला है, उनके बेटे के रूप में।’

9 साल से ऑडिशन दे रहे यशवर्धन

यशवर्धन के बॉलीवुड डेब्यू का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। पिछले दिनों कई बार स्टारकिड के डेब्यू की चर्चा हुई, लेकिन अब जाकर उनके हाथ फिल्म लगी है। गोविंदा जैसे सुपरस्टार का बेटा होने के बाद भी यशवर्धन 9 सालों से ऑडिशन दे रहे हैं, जिसके बाद अब जाकर उनके हाथ पहली फिल्म लगी है। वह नेशनल अवॉर्ड विनर और फिल्म प्रोड्यूसर साई राजेश की अगली फिल्म के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करेंगे।

Latest Bollywood News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More