May 1, 2025 2:42 am

May 1, 2025 2:42 am

Search
Close this search box.

Video: होटल में घुसकर मारपीट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने सिखाया सबक, कान पकड़कर मांगी माफी

accused jhunjhunu
Image Source : INDIA TV
मारपीट करते आरोपी (बाएं) आरोपियों की परेड (दाएं)

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सिंघाना कस्बे में हाल ही में एक होटल पर हुई तोड़फोड़, मारपीट व रंगदारी की घटना के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। थानाधिकारी राम सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले में संलिप्त तीन बदमाशों को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को सिंघाना लाकर भरे बाजार परेड करवाई गई, जहां वे हाथ जोड़कर और कान पकड़कर व्यापारियों से माफी मांगते नजर आए।

परेड के दौरान आरोपियों की लंगड़ाती चाल ने इस बात का इशारा किया कि पुलिस ने उनके साथ सख्ती से पूछताछ की है। कस्बे वासियों ने इस कार्रवाई का खुले दिल से स्वागत किया और पुलिस की सराहना करते हुए “पुलिस जिंदाबाद” के नारे लगाए। थाने पहुंचने पर थानाधिकारी राम सिंह यादव व पुलिस टीम का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।

हरियाणा में छिपे थे आरोपी 

जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने होटल व्यवसायी से रंगदारी की मांग करते हुए होटल कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी और तोड़फोड़ कर दी थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिससे व्यापारियों में आक्रोश फैल गया था। व्यापारियों ने घटना के विरोध में थाने का घेराव करने की चेतावनी भी दी थी।

मंथली नहीं दी तो कर दी गुंडागर्दी

पीड़ित होटल संचालक के अनुसार, आरोपी लगातार ‘मंथली’ की मांग कर रहे थे। इंकार करने पर आरोपियों ने होटल पर हमला बोल दिया और होटल कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की। लेकिन पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से अब व्यापारियों में विश्वास और अपराधियों में खौफ पैदा हो गया है।

पुलिस का सख्त संदेश: गुंडागर्दी नहीं करेंगे बर्दाश्त

थानाधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि सिंघाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अपराध करने वालों को सजा जरूर मिलेगी।

(झुंझुनूं से अमित शर्मा की रिपोर्ट)

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More