
UP Board Class 10th, 12th Result 2025 Live
UP Board Class 10th, 12th Result 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए 54 लाख से अधिक विद्यार्थियों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। बोर्ड आज दोपहर 12.30 बजे अपने आधिकारिक वेबसाइट पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रिजल्ट जारी कर देगा। जिसे विद्यार्थी और उनके अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर देख सकेंगे।
दोनों कक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा प्रयागराज स्थित यूपीएमएसपी मुख्यालय से की जाएगी। वहीं, रिजल्ट ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। बाद में विद्यार्थियों की मार्कशीट स्कूलों को भेजी जाएंगी। इस साल परीक्षा में पास छात्र-छात्राओं को एक अलग तरीके की मार्कशीट दी जाएगी, जो विशेष रूप से अधिक मजबूत और टिकाऊ होगी। इस नई मार्कशीट पर न तो पानी का असर होगा, न ही धूप और छांव से इसे कोई परेशानी होगी, क्योंकि यह अलग-अलग रंगों में दिखेगी।
