
युवक को आया हार्ट अटैक
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। चलती बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक को अचानक दिल का दौरा पड़ गया और वह सड़क किनारे खंभे से टकरा गया। यह पूरी घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
घटना मुरादाबाद के कटघर इलाके की है। मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय हंजला के रूप में हुई है, जो शहर के पीतल कारोबारी गुलजार का बड़ा बेटा था। बताया जा रहा है कि हंजला 21 अप्रैल की शाम को तकादे पर गया था और जब वह पचपेड़ा मोहल्ले में मस्जिद के पास पहुंचा, तो उसकी बाइक अचानक डगमगाने लगी और एक खंभे से जा टकराई।
युवक को गिरते देख दौड़े लोग
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हादसे के बाद राहगीरों ने भागकर हंजला और उसकी मोटरसाइकिल को उठाने की कोशिश की। युवक उस वक्त अर्धचेतन अवस्था में तड़प रहा था। किसी ने उसकी पीठ मसलनी शुरू की तो किसी ने CPR तक दिया, लेकिन जब स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, तो उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया।
मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने हंजला को मृत घोषित कर दिया। मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया। हंजला के पिता गुलजार के मुताबिक, उनके बेटे को किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं थी और वह पूरी तरह से स्वस्थ था। हंजला को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज देखने पर यह स्पष्ट दिख रहा है कि हादसे से पहले युवक को कोई झटका लगा था, जिसके चलते उसने बाइक से नियंत्रण खो दिया और वह सीधे खंभे से जा टकराया।
(रिपोर्ट- राजीव शर्मा)
ये भी पढ़ें-
दिल्ली के चांदनी चौक के इस मशहूर मार्केट में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
डर गया पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी, वीडियो जारी कर अब कह रहा ऐसी बात
