May 8, 2025 11:16 pm

May 8, 2025 11:16 pm

Search
Close this search box.

शेयर बाजार हल्की मजबूती के साथ खुला, सेंसेक्स निफ्टी में लौटी तेजी, ये स्टॉक चढ़े

Share Market - India TV Paisa

Photo:PTI शेयर बाजार

शेयर बाजार में मंगलवार को मुनाफा वसूली के बाद आज हल्की मजबूती देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 75.02 अंक चढ़कर 79,031.05 अंक पर खुला है। वहीं, एनएसई निफ्टी 45.40 अंकों की तेजी के साथ 24,184.40 अंक पर पहुंच गया है। ग्लोबल मार्केट में जरदस्त तेजी से स्टॉका मार्केट को सपोर्ट मिल रहा है। शेयरों की बात करें तो में टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी बैक में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई, बजाज फिनसर्व, टाइटन में गिरावट है। बताते चलें कि मंगलवार को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स करीब 700 अंक लुढ़क कर 79,000 अंक के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 208 अंक की गिरावट के साथ 24,139 अंक पर बंद हुआ। बैंकिंग स्टॉक्स एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और आईटीसी में बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा। 

इन अहम लेवल को नजर में रखें 

कोटक सिक्योरिटीज के हेड इक्विटी रिसर्च, श्रीकांत चौहान के अनुसार, सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को उच्च स्तरों पर बिकवाली का दबाव देखा गया। लगभग सभी प्रमुख सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली। टेक्निकल रूप से, दैनिक चार्ट पर कमजोरी के संकेत है। बाजार की इंट्राडे स्ट्रक्चर कमजोर है। 24100 का लेवल टूटने पर 24000 और 23800 का लेवल देखने को मिल सकता है। तेजी आने पर 24370 पर वापस आ सकता है। हालांकि,  24500 के स्तर से ऊपर ही तेजी लौटेगी। बैंक-निफ्टी ने 50000 का स्तर तोड़ा और उसी से नीचे बंद हुआ, जो नकारात्मक है। तत्काल समर्थन 49600 होगा, इसके नीचे बंद होने पर बिकवाली 49000 या 48800 के स्तर तक बढ़ सकती है। अपसाइड 50500 के स्तर तक सीमित है।

Latest Business News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More