बीजेपी नेता अजय शाह
बिहार की राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी नहर के पास अपराधियों ने बीजेपी नेता अजय शाह को गोलियों से भून डाला। अस्पताल में डॉक्टरों ने बीजेपी नेता को मृत घोषित कर दिया। वारदात को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए। अजय शाह बजरंगपुरी मंडल के पूर्व महामंत्री थे। वह डेयरी बूथ का संचालन भी करते थे।
हत्या की वजह स्पष्ट नहीं
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात 10 बजे के करीब भाजपा नेता 50 वर्षीय अजय साह की अपराधियों ने गोलियों से भून कर हत्या कर दी और वारदात को अंजाम फरार हो गए। पुलिस घटना से जुड़े हर बिंदु पर छानबीन कर रही है। घटना स्थल पर पहुंचे पटना सिटी एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि हत्या की घटना में पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। परिजनों का बयान लिया जा रहा है।
कहासुनी के बाद मारी गोली
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो की संख्या में रहे बदमाश डेयरी बूथ पर पहुंचे। कहासुनी के बाद पिस्तौल निकालकर बीजेपी नेता को गोली मार दी। इससे अजय जख्मी हो गए। इसी बीच गोली की आवाज सुन परिवार के लोग निकले और जख्मी अजय को उपचार के लिए निजी उपचार केंद्र फिर एनएमसीएच लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की पुलिस जांच कर रही है।
