सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हिजाब पहनकर स्कूल जाने वाली छात्राओं को स्कूल से बाहर निकालने का मामला सामने आया है। मामला थाना कोतवाली देहात के जनता इंटर कॉलेज महुआ का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, स्कूल में प्रार्थना के बाद प्रिंसिपल ने हिजाब पहनने वाली छात्राओं को घर भेज दिया और कहा कि वे अपने अभिभावकों को लेकर स्कूल आएं। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस तरह के स्कूल में आ सकती हैं छात्राएं
बताया जा रहा है कि स्कूल प्रिंसिपल ने छात्राओं को दुपट्टा उतारकर पट्टी डालकर स्कूल में आने की इजाज़त दी है। प्रिंसिपल का कहना है कि स्कूल में छात्र ड्रेस कोड में आएं। अगर कोई बुर्का इत्यादि पहनकर आता है तो उसे वापस घर भेज दिया जाएगा।
रिपोर्ट- रोहित त्रिपाठी
