May 3, 2025 11:21 pm

May 3, 2025 11:21 pm

Search
Close this search box.

बृजभूषण शरण सिंह ने कसा तंज, कहा- अखिलेश को INDI गठबंधन से हटा दीजिए, फिर देखें कितने बड़ें योद्धा हैं राहुल

Brij Bhushan Sharan Singh- India TV Hindi

Image Source : ANI
बृजभूषण शरण सिंह

गोंडा: बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के बयान पर कहा, ‘गलती से इस देश की जनता ने एक बार उन्हें(कांग्रेस) कुछ सीटें ज्यादा दे दीं। यह सीटें राहुल गांधी की काबिलियत पर नहीं मिली हैं, मैं यह बात दावे से कह रहा हूं। अखिलेश यादव को INDI गठबंधन से हटा दीजिए और फिर देखिए कि राहुल गांधी कितने बड़े योद्धा हैं। जो खुद बैसाखी पर टिके हुए हैं, वो आज अपनी तुलना अर्जुन और अभिमन्यु से कर रहे हैं?’

संसद में राहुल ने दिया था चक्रव्यूह वाला बयान

29 जुलाई को राहुल ने लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024 पर बोलते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि देश के किसान, मजदूर और युवा डरे हुए हैं।  उन्होंने कहा था कि 21वीं सदी में एक नया ‘चक्रव्यूह’ बनाया गया है। हम इस चक्रव्यूह को तोड़ेंगे। इसे तोड़ने का सबसे बड़ा तरीका जाति जनगणना है, जिससे आप लोग डरते हैं। इस दौरान राहुल ने अंबानी और अडानी पर भी निशाना साधा था, जिसके बाद स्पीकर ने उन्हें टोका था। 

कॉपी अपडेट हो रही है….

 

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More