
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एनआईए की अपील
नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानी NIA ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से संबंधित जानकारी देने के लिए सभी पर्यटकों, आगंतुकों और स्थानीय लोगों से अपील की है। एनआईए ने अपील की है कि यदि उनके पास हमले से संबंधित कोई भी जानकारी, तस्वीरें या वीडियो हैं, तो वे तत्काल एजेंसी से संपर्क करें।
इससे एजेंसी को जांच में मिलेगी मदद
अधिकारियों का कहना है कि जांच एजेंसी ने हमले के अलग-अलग पहलुओं को प्रदर्शित करने वाली बड़ी संख्या में तस्वीरें और वीडियो अपने कब्जे में ले लिए हैं। उनकी जांच कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि पर्यटकों और अन्य लोगों ने जाने-अनजाने में कुछ प्रासंगिक विवरण देखें, सुने या क्लिक किए होंगे, जो एनआईए को जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर हुए अभूतपूर्व हमले के पीछे की साजिश को उजागर करने में मदद कर सकते हैं।
एनआईए ने ऐसे सभी लोगों से एजेंसी को कॉल करने और जानकारी शेयर करने का आग्रह किया है। बयान में कहा गया है कि इसके बाद एनआईए का एक वरिष्ठ अधिकारी कॉल करने वाले से संपर्क करेगा और एजेंसी के साथ शेयर की जाने वाली प्रासंगिक जानकारी या फोटो या वीडियो आदि को लेगा।
NIA का खुलास- हमले में इनसाइडर का हाथ
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच कर रही एनआईए ने इस केस में एक बड़ा खुलासा किया था। NIA को जांच के दौरान ऐसे सुराग मिले जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि इस हमले में पाक प्रायोजित आतंकियों की मदद एक स्थानीय ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) या अंदरूनी व्यक्ति ने की थी। इस इनसाइडर ने ना सिर्फ आतंकियों को पर्यटकों की लोकेशन शेयर की, बल्कि हमले के बाद उनके भागने में भी मदद की।
ये भी पढ़ें-
सैयद सालार मसूद गाजी का विवाद पहुंचा हाई कोर्ट, दरगाह पर उर्स लागने से लगाई गई है रोक
