May 9, 2025 3:25 am

May 9, 2025 3:25 am

Search
Close this search box.

IPL 2025 के बीच मचा हड़कंप, मिला बम की धमकी से भरा मेल; लिया गया एक्शन

KKR vs CSK Match के बाद प्लेयर्स और बम स्क्वाड
Image Source : PTI
KKR vs CSK Match के बाद प्लेयर्स और बम स्क्वाड

आईपीएल 2025 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है और फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। अब आईपीएल के बीच बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के आधिकारिक अकाउंट पर भेजे गए बम की धमकी वाले ईमेल से हड़कंप मच गया है। इसी वजह से CSK vs KKR के बीच मैच से पहले एक्शन लेते हुए सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। अब मैच पूरा हो चुका है।

मैच से पहले बढ़ाई दी थी सुरक्षा

मैच से पहले एक अज्ञात ईमेल आईडी से धमकी भेजी गई थी। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने कोलकाता पुलिस को सूचित किया जिसने तुरंत आयोजन स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी। कैब अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा कि हमें दोपहर में बम की धमकी वाला ईमेल मिला जिसके बाद हमने कोलकाता पुलिस को सूचित किया। स्टेडियम के अंदर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ईमेल कैब के आधिकारिक ईमेल अकाउंट में आया। जांच शुरू कर दी गई है और स्टेडियम में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

स्टेडियम में मौजूद थे 40000 से ज्यादा दर्शक

धमकी के बावजूद मैच बिना किसी व्यवधान के जारी रहा और माहौल खुशनुमा रहा। CAB के अनुसार मैच के लिए स्टेडियम में कुल 42,373 दर्शक मौजूद थे। मैच शुरू होने से पहले नाइट राइडर्स और सुपरकिंग्स के खिलाड़ी बीसीसीआई अधिकारियों के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की तारीफ के लिए बाउंड्री के पास पंक्ति बनाकर खड़े हुए थे। 

ऑपरेशन सिंदूर एक जवाबी मिसाइल हमला था जो पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया था। मैच से पहले राष्ट्रगान बजाया गया और खिलाड़ी सशस्त्र बलों को सम्मान देने के लिए बाउंड्री के पास खड़े हुए। ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया था, जिसमें 26 लोग की जान गई थी जो मुख्य रूप से पर्यटक थे।

(Input: PTI)

Latest Cricket News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More