May 9, 2025 7:07 am

May 9, 2025 7:07 am

Search
Close this search box.

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इस देश ने समुद्र में दागीं मिसाइलें, पूरे इलाके में टेंशन

North Korea, North Korea missiles, South Korea, ballistic missiles
Image Source : AP FILE
उत्तर कोरिया ने समुद्र की ओर एक बार फिर मिसाइलें दागीं हैं।

सियोल: उत्तर कोरिया ने गुरुवार को अपने पूर्वी समुद्र की ओर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिससे कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव और ज्यादा बढ़ गया है। दक्षिण कोरिया की सेना ने बताया कि ये मिसाइलें वोनसान बंदरगाह के पास से छोड़ी गईं, और इन्हें शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल माना जा रहा है। दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मिसाइलें कितनी दूरी तक गईं। उत्तर कोरिया की इस हरकत के बाद सेना ने निगरानी बढ़ा दी है और इस लॉन्च की जानकारी अमेरिका और जापान के साथ साझा की है।

2025 में छठी बार मिसाइल की लॉन्चिंग

बता दें कि उत्तर कोरिया ने इस साल यह छठी बार मिसाइल लॉन्च किया है। इससे पहले 10 मार्च को उसने कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं, जब अमेरिका और दक्षिण कोरिया अपनी सालाना सैन्य ड्रिल शुरू कर रहे थे। हाल के महीनों में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अपने न्यूक्लियर और मिसाइल प्रोग्राम को तेज कर दिया है। साथ ही, वह रूस को यूक्रेन के खिलाफ जंग में हथियार और सैनिक भेज रहे हैं। बुधवार को उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने बताया कि किम ने अपने हथियार कारखानों को तोप के गोले बनाने की रफ्तार बढ़ाने का आदेश दिया, क्योंकि वह रूस के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत कर रहे हैं।

रूस को सैन्य मदद दे रहा नॉर्थ कोरिया

पिछले महीने उत्तर कोरिया ने पहली बार कबूल किया कि उसने रूस को 15000 सैनिक भेजे हैं, ताकि रूस के कुर्स्क इलाके को वापस लेने में मदद की जा सके, जो पिछले साल यूक्रेन के कब्जे में चला गया था। दक्षिण कोरिया की खुफिया जानकारी के मुताबिक, इनमें से करीब 5000 सैनिक या तो मारे गए हैं या घायल हो चुके हैं। वॉशिंगटन और सियोल ने यह भी आरोप लगाया है कि उत्तर कोरिया रूस को तोप, गोले और बैलिस्टिक मिसाइलें जैसे कई सैन्य उपकरण सप्लाई कर रहा है। इस ताजा मिसाइल लॉन्च ने क्षेत्र में चिंता बढ़ा दी है। दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान मिलकर इस स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

Latest World News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More