
ऋषि सुनक ने दिया भारत को समर्थन।
ऋषि सुनक ने कहा- “किसी भी देश को किसी दूसरे देश द्वारा नियंत्रित भूमि से उसके खिलाफ किए जाने वाले आतंकवादी हमलों को स्वीकार नहीं करना चाहिए। भारत द्वारा आतंकवादी ढाँचे पर हमला करना उचित है। आतंकवादियों को किसी भी तरह की छूट नहीं दी जा सकती।”
सुनक ने की थी आतंकी हमले की निंदा
इससे पहले ऋषि सुनक ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की भी कड़ी निंदा की थी। ऋषि सुनक ने लिखा था- “पहलगाम में हुए बर्बर हमले ने नवविवाहितों, बच्चों और खुशियां मनाने वाले परिवारों की जिंदगी छीन ली है। उनके लिए हमारा दिल टूट गया है। ब्रिटेन शोक मनाने वालों के दुख और एकजुटता में साथ खड़ा है। आतंक कभी नहीं जीतेगा। हम भारत के साथ इस घटना पर शोक मना रहे हैं।”
पूर्व गृह मंत्री भी भारत के साथ
ऋषि सुनक के अलावा ब्रिटेन की पूर्व गृह मंत्री प्रीति पटेल ने भी भारत का साथ दिया है। प्रीति पटेल ने ब्रिटेन की संसद में साफ तौर पर कह दिया है। भारत को आत्मरक्षा के लिए कार्रवाई का पूरी तरह से अधिकार है। प्रीति पटेल ने हाउस ऑफ कॉमन्स में पहलगाम में हुई क्रूरता के पीड़ित लोगों के प्रति अपनी संवेदना दोहराई और कहा कि ब्रिटेन को आतंकवादी खतरों से निपटने के लिए भारत में अपने मित्रों के साथ मिलकर काम करना चाहिए।
